गुवाहाटी : असम में पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश और बाढ़ के चलते 27 जिलों के लगभग 33 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. असम राज्य आपदा प्रबंधन अथॉरिटी(एएसडीएमए) की रिपोर्ट के अनुसार विभिन्न बाढ़ प्रभावित जिलों में पिछले 24 घंटे में नौ लोगों की मौत भी हुई है.
एएसडीएमए अधिकारियों ने कहा कि मंगलवार को 44,000 लोगों ने जिला प्रशासन द्वारा खोले गए विभिन्न राहत शिविरों में शरण ली. बाढ़ के पानी ने एक लाख हेक्टेयर से अधिक कृषि भूमि को नुकसान पहुंचाया है.