दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भूस्खलन के कारण जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग बंद, 3000 वाहन फंसे - जम्मू कश्मीर में भूस्खलन

जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर भूस्खलन होने से आवागमन बंद हो गया है. इस कारण करीब 3,000 भारी वाहन फंस गए हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर

By

Published : Nov 15, 2019, 10:40 PM IST

Updated : Nov 16, 2019, 12:03 AM IST

जम्मू : जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में भूस्खलन के कारण शुक्रवार को जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग अवरुद्ध हो गया. इससे 3000 वाहन फंस गए. यह जानकारी अधिकारियों ने दी.

उन्होंने बताया कि 270 किलोमीटर लंबा यह राजमार्ग कश्मीर को देश के दूसरे इलाकों से जोड़ने वाला एकमात्र रास्ता है. जिले के डिगडोल इलाके में गुरुवार रात को हुए भूस्खलन से यह मार्ग अवरुद्ध हो गया.

रामबन जिले में भूस्लखन

अधिकारियों के अनुसार राजमार्ग पर अलग-अलग स्थानों पर 3000 भारी वाहन और 300 हल्के वाहन फंसे हुए हैं. इलाके को साफ करने के लिए लोग और मशीनें तैनात कर दी गई हैं.

पढ़ें :जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बहाल

पिछले सप्ताह बर्फबारी और भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन की वजह से यह राजमार्ग तीन दिनों तक बंद था.

Last Updated : Nov 16, 2019, 12:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details