मंदसौर : 26 जनवरी....ये सुनते ही हर हिंदुस्तानी का सीना गर्व से फूल जाता है. सोचिए अगर 26 जनवरी किसी शख्स का नाम ही हो, कैसा लगेगा. मंदसौर डाइट कॉलेज में शासकीय कर्मचारी के रूप में 54 साल का एक व्यक्ति काम करता है. जिनका नाम है 26 जनवरी.
काम से ज्यादा इनका नाम बोलता है
नाम में क्या रखा है, काम बोलता है. सही बात है. लेकिन इस नाम में बहुत कुछ रखा है. मंदसौर में शासकीय कर्मचारी हैं 26 जनवरी. ये 54 साल के व्यक्ति का नाम है. इस नाम के साथ इन्हें कुछ परेशानियां भी आईं. बचपन में साथी छेड़ते भी थे. लेकिन खुशी भी होती थी कि पूरा देश उनका नाम गर्व से लेता है.