दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भोपाल : कश्मीरी छात्रों ने मध्य प्रदेश सरकार से की घर भेजने की अपील

भोपाल में 250 कश्मीरी छात्र लॉकडाउन में फंसे हैं, जो अब घर जाने के लिए सोशल मीडिया के जरिए सरकार से गुहार लगा रहे हैं.

etvbharat
कश्मीरी छात्रों की घर पहुंचाने की मांग

By

Published : Apr 26, 2020, 1:28 PM IST

भोपाल : देश में टोटल लॉकडाउन होने की वजह से कई लोग अपने घरों से दूर दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं. इसी क्रम में भोपाल में पढ़ने वाले जम्मू-कश्मीर के 250 छात्र भी हैं, जिन्हें रमजान के पाक महीने में घर लौटने की चिंता सताने लगी है. इन छात्रों ने घर लौटने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए सरकार से गुहार लगाई है.

कश्मीरी छात्रों ने फेसबुक-टि्वटर के जरिए सरकार से मांग की है कि उन्हें घर पहुंचाया जाए. इन छात्रों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. छात्रों का कहना है, यहां तापमान बहुत ज्यादा है. यहां की गर्मी हम सहन नहीं कर पा रहे हैं और लॉकडाउन के कारण हम बाहर भी नहीं निकल सकते. ऐसे में खाने-पीने की समस्याएं आ रही हैं.'

कश्मीरी छात्रों की मध्य प्रदेश सरकार से मदद की गुहार.

छात्रों का कहना है, 'हम दिन भर रोजा रखते हैं, उसके बाद रात में खाने के लिए कुछ नहीं होता. ऐसे में कई छात्र बीमार भी हो चुके हैं. जिसमें कई छात्राएं भी हैं.'

छात्रों ने ट्वीट कर कहा है कि जिस तरह कोटा (राजस्थान) से मध्य प्रदेश के बच्चों को उनके शहर लाया गया है. उसी तरह जम्मू-कश्मीर के बच्चों को उनके शहर भेजा जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details