दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ : आदिवासी नृत्य महोत्सव में दिखेगी संस्कृति की झलक - 24 states artist perform

राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव की शुरुआत छत्तीसगढ़ की राजधानी में 27 दिसंबर से होना है. इस महोत्सव में 24 राज्यों के साथ कई देशों के कलाकार हिस्सा लेंगे. पढ़ें पूरी खबर.

etv bharat
आदिवासी नृत्य महोत्सव

By

Published : Dec 25, 2019, 8:44 PM IST

Updated : Dec 25, 2019, 9:53 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. 27, 28 और 29 दिसंबर को प्रदेश में देश के कोने-कोने से आए कलाकार मनमोहक प्रस्तुति देंगे.

एक तरफ जहां राज्य सरकार ने संबंधित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को महोत्सव में शामिल होने का न्योता भेजा है, वहीं मेहमानों का आना भी शुरू हो गया है.

सांस्कृतिक मंत्री अमरजीत भगत किया स्थल का दौरा.
प्रदेश में पहला आयोजन

इस महोत्सव में देश के 24 राज्यों के आदिवासी कलाकार हिस्सा लेंगे. अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, असम, सिक्किम, मणिपुर, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, लद्दाख, केरल, अंडमान-निकोबार, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, गुजरात, जम्मू कश्मीर शामिल होंगे.

आयोजन में पूरे देश समेत अंतर्राष्ट्रीय कलाकार भी अपना प्रदर्शन देने आएंगे. यह प्रदेश का ऐसा पहला कार्यक्रम है, जिसमे शामिल होने के लिए बांग्लादेश, बेलारूस, मालदीव, श्रीलंका, थाईलैंड और युगांडा से कलाकार आएंगे.

राहुल गांधी होंगे मुख्य अतिथि
देश के लगभग सभी राज्यों को प्रदेश के कैबिनेट मंत्रियों ने जाकर निमंत्रण दिया है, ऐसे में सभी इस कार्यक्रम में शामिल होने आएंगे. राहुल गांधी भी इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे साथ ही प्रियंका वाड्रा को भी इस कार्यक्रम में आने के लिए आमंत्रित किया गया है.

पढ़ें :जानिए क्या है छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध ढोकरा आर्ट और किस हाल में हैं शिल्पकार​​​​​​​

सांस्कृतिक मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि हमारी तैयारी अंतिम पड़ाव पर है जल्द ही हमारी सारी तैयारी पूरी हो जाएगी. हमने सभी राज्यों और अंतरराष्ट्रीय कलाकारों को भी यहां पर आमंत्रित किया है. यह हमारे लिए खुशी की बात है कि पूरे देश की नजर इस वक्त हमारे इस कार्यक्रम पर है. लोगों के बीच हमारे इस कार्यक्रम की चर्चाएं हो रही हैं.

Last Updated : Dec 25, 2019, 9:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details