जबलपुर: मध्यप्रदेश के जबलपुर जिलें में भारी बारिश के कारण बरगी बांध के 21 गेट खोल दिए गए हैं. वहीं यहां बीते 24 घंटे से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से सभी छोटे-बड़े नालें व नदियां उफान पर हैं.
मूसालाधार बारिश का सबसे अधिक असर बरगी बांध पर देखने को मिला. आलम ये है कि बरगी बांध लबालब भर गया है, जिसके चलते बांध के 21 गेट खोल दिए गए हैं.
दरअसल बरगी बांध का अधिकतम जलस्तर 422.9 मीटर माना जाता है. पानी लगभग इसी स्तर पर पहुंच गया है और इसके बाद भी पानी की आवक जारी है, क्योंकि बरगी बांध के कैचमेंट एरिया में भी लगातार बारिश हो रही है. इसकी वजह से बरगी बांध के 21 गेट खोलने पड़े हैं और इन 21 गेटों से 2 लाख चौंसठ हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है.