दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

MP के जबलपुर में पहली बार खुले बरगी बांध के 21 गेट, बाढ़ जैसे हालात - पहली बार खुले बरगी बांध के 21 गेट

मध्यप्रदेश में हो रही लगातार बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. जबलपुर में भारी बारिश के चलते बरगी बांध के 21 गेट खोलने पड़ गये हैं, जिससे दो लाख क्यूसेक से अधिक पानी छोड़ा जा रहा है. जानें विस्तार से...

बरगी बांध

By

Published : Sep 8, 2019, 9:50 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 10:26 PM IST

जबलपुर: मध्यप्रदेश के जबलपुर जिलें में भारी बारिश के कारण बरगी बांध के 21 गेट खोल दिए गए हैं. वहीं यहां बीते 24 घंटे से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से सभी छोटे-बड़े नालें व नदियां उफान पर हैं.

मूसालाधार बारिश का सबसे अधिक असर बरगी बांध पर देखने को मिला. आलम ये है कि बरगी बांध लबालब भर गया है, जिसके चलते बांध के 21 गेट खोल दिए गए हैं.

दरअसल बरगी बांध का अधिकतम जलस्तर 422.9 मीटर माना जाता है. पानी लगभग इसी स्तर पर पहुंच गया है और इसके बाद भी पानी की आवक जारी है, क्योंकि बरगी बांध के कैचमेंट एरिया में भी लगातार बारिश हो रही है. इसकी वजह से बरगी बांध के 21 गेट खोलने पड़े हैं और इन 21 गेटों से 2 लाख चौंसठ हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है.

जबलपुर में पहली बार खुले बरगी बांध के 21 गेट

पढ़ें- कटिहारः शिवगंज बांध का टूटना अब लोगों के लिए साबित हो रहा वरदान, सरकार से खुला ही रखने की मांग

हालांकि 11 गेटों को तीन मीटर तक खोला गया है, जबकि कुछ गेटों को ढाई मीटर कुछ को दो मीटर और दो गेट को आधा मीटर तक खोला गया है, बीते कई सालों में ऐसी स्थिति पहली बार बनी है, जब बरगी बांध के पूरे 21 गेट खोले गए हों. अभी जितना पानी बांध से छोड़ा जा रहा है, उससे नर्मदा नदी उफान पर आ गई है.

बता दें, बरगी बांध के ठीक नीचे होकर बरगी नगर जाने वाला पुल पूरी तरह डूब गया है. जबलपुर के तिलवारा घाट पर बना पुराना पुल लगभग डूब की कगार पर है और जबलपुर के ग्वारीघाट और तिलवारा घाट का जलस्तर भी बहुत बढ़ा हुआ है.

Last Updated : Sep 29, 2019, 10:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details