नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में हो रहे जनसंख्या विस्फोट के बीच, महानगरीय क्षेत्र के लिए 2041 की योजना को नई दिल्ली में शुरू कर दिया गया है.
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र योजना बोर्ड (NCRPB) द्वारा यह योजना तैयार की जाएगी. 2041 की योजना के तीन प्रमुख बिंदु - नागरिक केंद्रित, आर्थिक व्यवहार्यता और स्थिरता हैं.
आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने ईटीवी भारत से इस विषय पर बात की. बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि यह एक बहुत बड़ा काम है और इसे उचित योजना और कार्यप्रणाली के साथ किया जाना चाहिए.
उन्होंने कहा कि भूमि सबसे बड़ी चुनौती है और योजनाकारों को मौजूदा भूमि का अनुकूलतम उपयोग करने के तरीकों के बारे में सोचना चाहिए.
NCR दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा आबादी वाला शहरी समूह है. World Urbanisation Prospects 2018 शीर्षक वाली संयुक्त राष्ट्र (यूएन) की एक रिपोर्ट में कहा गया कि 2028 तक NCR 37.2 मिलियन लोगों के साथ दुनिया का सबसे अधिक आबादी वाला शहर हो सकता है. जो कि केवल 10 वर्षों में आठ मिलियन अधिक है.
NCR की वर्तमान जनसंख्या 29 मिलियन है, 37 मिलियन जनसंख्या वाले टोक्यो के बाद NCR दूसरे स्थान पर है.
NCR दिल्ली, हरियाणा, उत्तरप्रदेश और राजस्थान में 55,083 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है.