नई दिल्ली : भारतीय रेलवे एक जून से 200 विशेष ट्रेनों का परिचालन शुरू करेगी. पहले दिन 1.45 लाख से ज्यादा यात्री सफर करेंगे. रेलवे ने बताया कि लगभग 26 लाख यात्रियों ने 30 जून तक विशेष ट्रेनों से यात्रा के लिए बुकिंग कराई है.
रेलवे ने कहा कि यात्रा करने से पहले यात्रियों के लिए दिशानिर्देश जारी किए गए हैं.
- यात्रियों को प्रस्थान से 90 मिनट पहले स्टेशन पर पहुंचना होगा.
- जिन लोगों के पास कंफर्म/आरएसी टिकट होंगे, उन्हें ही स्टेशन के भीतर जाने और ट्रेनों में सवार होने की अनुमति दी जाएगी.
- यात्रियों को अनिवार्य रूप से जांच करानी होगी, केवल बिना लक्षण वाले यात्रियों को ही ट्रेनों में प्रवेश/सवार होने की अनुमति दी जाएगी.
- यात्रा के दौरान यात्रियों को कंबल इत्यादि नहीं दिया जाएगा.