नई दिल्लीः द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के लिए फ्रांस के उप विदेश मंत्री जेबी लेमोइन अपने देश के पहले ऐसे नेता हैं जो मोदी सरकार के एक बार फिर से सत्ता में आने के बाद भारत यात्रा पर आए हैं.
फ्रांस के विदेश मामलों के राज्य मंत्री ने पुष्टि की है कि राफेल जेट को कुछ महीनों के भीतर भारत पहुंचाया जाएगा.
जेबी लेमोइन ने भी पुष्टि की कि इसी तरह अन्य सभी राफेल जेट एक-एक करके भारत पहुंचाए जाएंगे.
मीडिया से बातचीत करते हुए फ्रांस के विदेश राज्य मंत्री इससे पहले लेमोइन ने यहां के विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन से मुलाकात भी की. उन्होंने अपनी मुलाकात में भारत व फ्रांस की रणनीतिक साझेदारी को मजबूत बनाने के लिए विचार विमर्श किया.
वे आज दोपहर के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर से भी मिलेंगे.
दरअसल लेमोइन दिल्ली में फ्रांस के फेमस इंस्टीट्यूट्स में पढ़ें भारतीयों से मुलाकात करने आए हैं.
लेमोइन ने भारत के छात्र- छात्राओं को फ्रांस में पढ़ाई करने का आमंत्रण भी दिया.
बता दें तकरीबन आठ हजार से अधिक भारतीय छात्र छात्राएं फ्रांस के इंस्टीट्यूशन्स में पढ़ चुके हैं.
पढ़ेंःराफेल स्कैम पहला घोटाला नहीं है बल्कि BJP ने कई घोटाले किए हैं- कांग्रेस नेता
अलायंस फ्रैंकेइस डे के पूर्व छात्र के साथ बातचीत के बाद फ्रांस के मंत्री ने मीडिया से बात की.
उन्होंने पीएम मोदी और राष्ट्रपति मैक्रोन के बीच व्यक्तिगत बंधन और आपसी सम्मान के बारे में भी बात की.
उन्होंने इस बात की भी पुष्टि की है कि दोनों नेता जी शिखर सम्मेलन के मौके पर भी मिलेंगे. इसके बाद उनके कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाने की भी संभावना है.
फ्रांस के मंत्री ने आतंकवाद के मुद्दे पर बातचीत करते हुए कहा कि उनका देश भारत के साथ खड़ा है.
उन्होंने आगे कहा कि 'आतंकवाद के खिलाफ लड़ने की हर एक पहल का स्वागत किया जाता है. इस सदी में आतंकवाद हर एक देश के लिए खतरा है.'
जेबी लेमोइन ने जोर देते हुए कहा, 'हमें साइबर सुरक्षा और आतंक के पोषण देने वाले मुद्दों का समाधान करना चाहिए.'