जयपुर : देश में लाॅकडाउन के दौरान सबसे पहले ट्रेन के जरिए लोगों को गृह राज्य भेजने की व्यवस्था करने वाले कोटा से अब भी घर वापसी का सिलसिला जारी है. जिले से अब तक पिछले 21 दिनों में बस व ट्रेन से 42 हजार से अधिक स्टूडेंट्स को, सकुशल घर रवाना किया जा चुका है.
इसी क्रम में सोमवार रात को भी ट्रेन के माध्यम से जिले में रह रहे बिहार के 1,321 स्टूडेंट्स को उनके घर भेजा गया है.
सोमवार को भेजे गए इन छात्रों में बिहार के समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, बेगूसराय, जमुई, लखीसराय, बांका, सीतामढ़ी, शिहोर, खगरिया, मुंगेर और शेखपुरा के स्टूडेंट्स हैं. इसके साथ ही कोटा से बिहार के लिए रवाना होने वाले स्टूडेंट्स की संख्या बढ़कर 15 हजार 402 हो चुकी है.
तालियां बजाकर ट्रेन को किया गया रवाना...