नई दिल्ली: दिल्ली-हावड़ा और दिल्ली-मुंबई के व्यस्त मार्गों के बीच, भारतीय रेलवे अगले चार वर्षों में बुनियादी ढांचे के लिए 14,000 करोड़ रुपये की राशि का निवेश करके यात्रा समय में 5 घंटे की कमी लाने की योजना बना रहा है.
फिलहाल,सबसे तेज ट्रेन (राजधानी) 130 किमी प्रति घंटे की अधिकतम गति से चलती है. इसलिए, रेलवे ने इन मार्गों पर ट्रेनों की अधिकतम गति बढ़ाकर 160 किमी प्रति घंटे करने का लक्ष्य रखा है.
इसके लागू होने के बाद दिल्ली से मुंबई के बीच की दूरी में 10 घंटो और दिल्ली से हावड़ा के बीच 12 घंटे में तय की जा सकेगी.