राजभवन में भजनलाल शर्मा ने राज्यपाल से की मुलाकात जयपुर.राजस्थान के नए मुख्यमंत्री को लेकर भी भाजपा ने चौंकाने वाला फैसला किया है. राजस्थान के नए मुख्यमंत्री की कमान सांगानेर विधायक भजनलाल शर्मा को सौंपी गई है. वहीं, दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को डिप्टी सीएम बनाया गया है. प्रदेश भाजपा मुख्यालय में हुई विधायक दल की बैठक में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने भजनलाल शर्मा के नाम का प्रस्ताव रखा. इस नाम पर सभी विधायकों ने सहमति जता दी. वहीं, अजमेर उत्तर से विधायक वासुदेव देवनानी को विधानसभा स्पीकर बनाया गया है.
प्रदेश भाजपा मुख्यालय में भाजपा विधायक दल की बैठक होने के बाद नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो गया है. इसी के साथ ही राजस्थान के अगले मुख्यमंत्री को लेकर जारी सस्पेंस भी खत्म हो गया है. राजस्थान विधानसभा चुनाव में भाजपा को बहुमत मिलने के बाद से पिछले 9 दिन से नए सीएम को लेकर सस्पेंस बना हुआ था.
भजनलाल शर्मा होंगे राजस्थान के नए मुख्यमंत्री पढ़ें. राजस्थान के नए मुख्यमंत्री होंगे भजनलाल शर्मा, प्रेमचंद बैरवा और दीया कुमारी डिप्टी CM
दिल्ली में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के स्तर पर कई दौर की बैठक और मंथन के बाद मंगलवार शाम 4 बजे राजस्थान भाजपा मुख्यालय पर विधायक दल की बैठक हुई. इस बैठक में भजन लाल शर्मा के नाम का प्रस्ताव रखा गया, इसे सभी ने पास कर दिया. बता दें कि भजनलाल शर्मा वर्तमान में सांगानेर विधायक के साथ ही प्रदेश महामंत्री हैं. इस बैठक के दौरान पार्टी के तीनों पर्यवेक्षक केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े और सरोज पाण्डेय, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी समेत पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.
भजनलाल शर्मा होंगे राजस्थान के नए मुख्यमंत्री 15 दिसंबर को हो सकता है शपथ ग्रहण समारोह!:राज्यपाल कलराज मिश्र से मंगलवार शाम को राजभवन में राजनाथ सिंह के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के उच्चस्तरीय शिष्टमंडल ने मुलाकात की. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री सीपी जोशी ने राज्यपाल कलराज मिश्र को राजस्थान में मुखयमंत्री के रूप में भजन लाल शर्मा के नाम का पत्र प्रस्तुत किया. राज्यपाल को विधायक दल का नेता चुने जाने संबंधी पत्र भी सौंपा. राज्यपाल कलराज मिश्र को रक्षा मंत्री और पर्यवेक्षक भारतीय जनता पार्टी राजनाथ सिंह ने इस दौरान अपने एक सौ पंद्रह विधायकों की सूची भी सौंपी. पार्टी सूत्रों की माने तो 15 दिसंबर को भजन लाल शर्मा मुख्यमंत्री की शपथ ले सकते हैं, हालांकि अभी पार्टी की ओर से आधिकारिक कार्यक्रम जारी होगा.
भजनलाल ने राजभवन में राज्यपाल से की मुलाकात:प्रदेश भाजपा मुख्यालय में विधायक दल की बैठक होने के बाद नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा काफिले के साथ राजभवन पहुंचे. राज्यपाल कलराज मिश्र से मिलकर भजनलाल शर्मा ने सरकार बनाने का दावा पेश किया.इस दौरान भजनलाल शर्मा के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी साथ रहीं.
संघ की पृष्ठभूमि से हैं भजनलालःभजनलाल शर्मा सांगानेर से विधायक निर्वाचित हुए हैं. संघ पृष्ठभूमि से आने वाले भजन लाल शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के करीबी माने जाते हैं. भरतपुर जिले के होने के बावजूद जयपुर के सांगानेर विधानसभा क्षेत्र से उन्हें टिकट दिया गया था. इस चुनाव में भजनलाल ने 50 हजार से अधिक वोट से जीत दर्ज की थी. भजन लाल शर्मा भरतपुर से जिला अध्यक्ष भी रहे हैं. भजन लाल शर्मा लंबे समय तक संगठन में सक्रिय रहे हैं. वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और अखिल भारतीय विद्यार्थी में भी सक्रिय थे. वह सुर्खियों से दूर रहकर संगठन में काम करते रहे. इस बार पार्टी ने उन्हें सांगानेर सीट से मैदान में उतारा था.
पढ़ें. वासुदेव देवनानी होंगे राजस्थान विधानसभा स्पीकर, RSS के हैं चहेते
कार्यकर्ताओं में उत्साहःभजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री बनाने के बाद कार्यकर्ताओ में खुशी का माहौल है. कार्यकर्ताओं ने कहा कि ये भारतीय जनता पार्टी है जो एक आम कार्यकर्ता को भी मुख्यमंत्री बना सकती है. शर्मा के नाम की घोषणा के साथ पार्टी मुख्यालय पर आतिश बाजी की गई.