भदोही: उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद के एक गांव में युवक के साथ कुकर्म करके वीडियो बनाने की घटना सामने आई है. युवक में नशे में अपने दोस्त के साथ कुकर्म किया और उसी दौरान उसके एक अन्य साथी ने अप्राकृतिक यौनाचार की घटना का वीडियो बनाया. पुलिस ने कुकर्म के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही वीडियो बनाने वाले युवक को भी हिरासत में ले लिया है.
भदोही कोतवाली क्षेत्र के एक गाव में युवक महंत पटेल ने शराब के नशे में अपने दोस्त के साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाए और एक अन्य युवक वीरेंद्र मौर्य ने अपने मोबाइल फोन पर इस घटना का वीडियो बना लिया. यौन उत्पीड़न के बाद पीड़ित युवक बेहोश हो गया. इस पर महंत और मौर्य घटनास्थल से भाग गए. घटना के बाद पीड़ित के भाई ने उले अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है और उसकी हालत स्थिर बताई गई है.