नई दिल्ली : आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से पिछले चौबीस घंटे में सामने आए कोरोना वायरस के नए मामलों की घोषणा कर दी गई. भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 201 नए मामले सामने आए जिससे कुल संख्या बढ़कर 4.46 करोड़ (4,46,76,879) हो गयी जबकि सक्रिय मामले बढ़कर 3397 हो गए. Union Health Ministry of India ने शनिवार को यह जानकारी दी. India covid cases . corona in china . Omicron Subvariants BF.7
मंत्रालय के मुताबिक, संक्रमण की दैनिक दर 0.15 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 0.14 प्रतिशत दर्ज की गई है. कोविड-19 का पता लगाने के लिए कुल 90.97 करोड़ नमूनों की जांच की जा चुकी है. इनमें से 1,36,315 नमूनों की जांच पिछले 24 घंटे में की गई है. आंकड़ों के अनुसार, उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है. वहीं, कोविड-19 से स्वस्थ होने वालों की दर 98.80 प्रतिशत दर्ज की गई है. बीते 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 17 मामलों की बढ़ोतरी हुई है. bf7 covid variant . omicron new variant in india . india covid cases .