बेंगलुरु :कर्नाटक के बेंगलुरु के एक शॉपिंग मॉल में युवती से छेड़छाड़ करने वाले शख्स की पहचान कर ली गई है. पुलिस उस शख्स को पकड़ती, उससे पहले ही वो फरार हो गया. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक, शख्स की पहचान 60 साल के सेवानिवृत्त स्कूल हेडमास्टर के रूप में हुई है. वह दशरहल्ली अग्रहारा का रहने वाला है. शॉपिंग मॉल के मैनेजर की शिकायत पर मगदी रोड थाने में शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
जानकारी के मुताबिक, शहर के एक प्रतिष्ठित शॉपिंग मॉल में एक युवती से छेड़छाड़ का वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है. वीडियो में एक अधेड़ उम्र का शख्स युवती को गलत तरीके से छुंकर निकल जाता है, जिसका वीडियो वहां मौजूद एक अन्य युवक ने अपने मोबाइल से कैद कर लिया. ये घटना 29 अक्टूबर की शाम की थी. इस वीडियो को बनाने वाले युवक ने इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर मॉल में शख्स के अभद्र व्यवहार के विषय में बताया. उसने यह भी बताया कि जब युवक ने उस शख्स का पीछा किया तो पता चला कि वह वहां अन्य कई महिलाओं को भी इसी तरह से परेशान कर रहा था.