दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बेंगलुरु शॉपिंग मॉल में युवती को छेड़ने वाला शख्स निकला रिटायर्ड हेडमास्टर, गिरफ्तारी के डर से फरार - Retired headmaster absconding

बेंगलुरु के एक शॉपिंग मॉल में युवती से छेड़छाड़ करने वाले शख्स का वीडियो वायरल होने के बाद वह फरार हो गया है. स्थानीय पुलिस उस शख्स की पहचान कर ली है. पुलिस ने बताया कि आरोपी शख्स एक स्कूल का सेवानिवृत्त हेडमास्टर है. पढ़ें पूरी खबर... retired headmaster absconding, Girl molested in shopping mall, bengaluru shopping mall viral video, women harassed in mall

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 1, 2023, 9:04 PM IST

बेंगलुरु :कर्नाटक के बेंगलुरु के एक शॉपिंग मॉल में युवती से छेड़छाड़ करने वाले शख्स की पहचान कर ली गई है. पुलिस उस शख्स को पकड़ती, उससे पहले ही वो फरार हो गया. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक, शख्स की पहचान 60 साल के सेवानिवृत्त स्कूल हेडमास्टर के रूप में हुई है. वह दशरहल्ली अग्रहारा का रहने वाला है. शॉपिंग मॉल के मैनेजर की शिकायत पर मगदी रोड थाने में शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

जानकारी के मुताबिक, शहर के एक प्रतिष्ठित शॉपिंग मॉल में एक युवती से छेड़छाड़ का वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है. वीडियो में एक अधेड़ उम्र का शख्स युवती को गलत तरीके से छुंकर निकल जाता है, जिसका वीडियो वहां मौजूद एक अन्य युवक ने अपने मोबाइल से कैद कर लिया. ये घटना 29 अक्टूबर की शाम की थी. इस वीडियो को बनाने वाले युवक ने इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर मॉल में शख्स के अभद्र व्यवहार के विषय में बताया. उसने यह भी बताया कि जब युवक ने उस शख्स का पीछा किया तो पता चला कि वह वहां अन्य कई महिलाओं को भी इसी तरह से परेशान कर रहा था.

युवक ने इस वीडियो को मॉल के प्रबंधक और सुरक्षा कर्मियों को भी दिखाई और इसकी जानकारी दी. जब उन्होंने शख्स की तलाश की तो, वह वहां से फरार हो गया था. इस बीच मॉल मैनेजर ने इसकी शिकायत थाने में की. पुलिस ने शख्स की पहचान की और जब उसे पकड़ने गई, तो वह भाग निकला. पुलिस ने बताया कि वह शिवनहल्ली के पास एक स्कूल में हेडमास्टर के रूप में सेवानिवृत्त हो चुका है और उनका एक परिवार भी है.

पढ़ें :Molestation of Girl: बेंगलुरु के मॉल में अधेड़ व्यक्ति ने की युवती के साथ अभद्रता, पुलिस तलाश में जुटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details