हैदराबाद:आपने बड़े-बड़े पेट और डॉग लवर देखा होगा लेकिन बेंगलुरु के एक शख्स ने हैदराबाद से एक खास नस्ल का कुत्ता खरीदा (Bengaluru man bought a dog of 20 crores) है. जिसकी कीमत जानकर आप हैरान रह जाएंगे. दरअसल बेंगलुरु के एक शख्स ने एक खास नस्ल का कुत्ता खरीदने के लिए 20 करोड़ खर्च कर डाले. इस शख्स का नाम सतीश बताया जा रहा है. जो महंगे और दुर्लभ डॉग का बेहद शौकीन है.
इंडियन डॉग ब्रीडर्स एसोसिएशन के हैं अध्यक्ष:जानकारी के अनुसार सतीशइंडियन डॉग ब्रीडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष (Satish President of Indian Dog Breeders Association) हैं और बेंगलुर में एक केनेल के मालिक हैं. उन्होने हैदराबाद से एक खास नस्ल का कुत्ता खरीदा है. जिसकी कीमत 20 करोड़ रुपए बताई जा रही है. बताया जा रहा है सतीशमहंगे और दुर्लभ कुत्ते खरीदने के लिए जाने जाते हैं.
इसका उम्र 1.5 साल है. यह काफी फ्रेंडली है.
कोकेशियान शेफर्ड नस्ल का है कुता:जानकारी के मुताबिक इस कुत्ते का नाम कैडबॉम हैदर है. जो कोकेशियान शेफर्ड नस्ल (Caucasian Shepherd Breed) का है. जिसकी उम्र 1.5 साल है. उसने हाल ही में एक त्रिवेंद्रम केनेल कल्ब और एक दुसरे डॉग शो में हिस्सा लिया था. खास बात ये है कि उसने सर्वश्रेष्ठ कुते की नस्ल के लिए कई पदक भी जीते हैं. Caucasian Shepherd Breed Dog Bengalur
अपने कुत्ते के साथ एन्जॉय करते इंडियन डॉग ब्रीडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश
जाने कोकेशियान शेफर्ड की खासियत: बता दें कि कोकेशियन शेफर्ड कुत्ता काफी निडर होता है. यह वफादार और फ्रेंडली नेचर के लिए जाना जाता है. इसका नस्ल खास तौर पर Armenia, Azerbaijan, Ossetia, Dagestan और Russia जैसे देशों में पाया जाता है. कोकेशियन शेफर्ड डॉग (Caucasian Shepherd Dog) का इस्तेमाल घरो की सुरक्षा के लिए भी किया जाता है. Bengaluru man bought Caucasian Shepherd Dog
इस कुत्ते का नाम कैडबॉम हैदर है.
ये भी पढ़ें:दो आतंकियों का काल बना बहादुर डॉग जूम शहीद, मेरठ में ली थी खास ट्रेनिंग