नई दिल्ली:दिल्ली में बेंगलुरु की रहने वाली एक लड़की से मैट्रिमोनियल साइट से दोस्ती कर ठगी करने का मामला सामने आया है. युवती की मैट्रिमोनियल साइट के जरिए एक युवक से दोस्ती हुई थी. युवक ने उसे मिलने के लिए दिल्ली बुलाया. जब वह वहां पहुंची तो उसका सारा सामान लेकर फरार हो गया. दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पीड़िता एक एयरलाइंस में क्रू मेंबर है. उसकी कुछ समय पहले मैट्रिमोनियल साइट पर अंशुल जैन नाम के एक व्यक्ति से दोस्ती हुई थी. युवक ने अपने आपको दिल्ली एनसीआर का बिजनेस मैन बताया था. धीरे-धीरे दोनों के बीच दोस्ती बढ़ती गई और फिर दोनों ने शादी करने का मन बनाया. इसी सिलसिले में 3 दिन पहले अंशुल ने युवती को दिल्ली बुलाया.
उसने कहा कि दिल्ली में उसके रिश्तेदारी में एक शादी है और इसी बहाने वह यहां आकर उसके परिवार से भी मिल ले. साथ ही उसने युवती से यह भी कहा कि चूंकिपरिवार में शादी है तो अपने ठीक-ठाक और अच्छे कपड़े तो ले ही आना. साथ में अपने गहने भी ले आना. 7 मई को पीड़िता दिल्ली पहुंची, जहां अंशुल उसे लेने पहुंचा और दोनों एरो सिटी के फूड कोर्ट में खाना खाने गए.
वहां से निकलकर दोनों कार में साथ जाने लगे. करीब आधा किलोमीटर आगे जाने के बाद अंशुल ने पीड़िता से कहा कि लगता है कार में कुछ गड़बड़ी है. इसी बहाने उसने कार रोकी. लड़की जैसे कार से बाहर आकर देखने लगी. अंशुल कार लेकर फरार हो गया.
इसे भी पढ़ें:Cyber Fraud Case: नोएडा में घर बैठे पेसा कमाने का झांसा देकर लाखों की ठगी
पीड़ित का फोन भी उसी कार में था. उसके बाद हैरान-परेशान पीड़िता ने एरो सिटी थाने में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसके दौरान उसने बताया कि उसके बैग में लगभग 300 ग्राम सोना था, जिसमें 14 सोने की चूड़ियां, कई झुमके, नेकलेस और अन्य सामान शामिल थे. कुल मिलाकर 18 लाख की ज्वेलरी थी, साथ ही उसका फोन, 3 एटीएम कार्ड कुछ कैश और एयरलाइंस की आईडी भी थी. इस बीच आरोपी व्यापारी ने उसके एटीएम कार्ड से ट्रांजैक्शन कर 40 हजार कैश भी निकाल लिया. पुलिस को शिकायत करने के दौरान उसने आरोपी अंशुल की तस्वीर भी सौंपी. पुलिस ने अलग-अलग धाराओं में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया और उसकी तलाश की जा रही है.
इसे भी पढ़ें:Man Stabbed in Delhi: तिमारपुर इलाके में युवक की चाकू घोंपकर हत्या, नाबालिगों ने दिया वारदात को अंजाम