दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बेंगलुरु हवाईअड्डे पर यात्री ने महिला कर्मचारी से की मारपीट, एफआईआर दर्ज - बेंगलुरु से कोच्चि विमान सेवा

बेंगलुरु एयरपोर्ट पर एक यात्री ने सुरक्षा कर्मियों के साथ न सिर्फ बदतमीजी की, बल्कि उस पर मारपीट करने का भी आरोप लगा है. यात्री बेंगलुरु से कोच्चि जा रहा था.

bengaluru airport
बेंगलुरु एयरपोर्ट

By

Published : Jan 2, 2023, 1:14 PM IST

बेंगलुरु : बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (केआईएएल) के परिसर में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) से जुड़ी एक महिला अधिकारी पर हमला करने के आरोप में एक यात्री के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक, दस्तावेजों के सत्यापन के दौरान आरोपी ने सीआईएसएफ अधिकारी के साथ गाली-गलौच और मारपीट की. यह घटना हाल ही में सामने आई. पुलिस ने कहा कि यात्री नशे की हालत में था.

यात्री की पहचान जॉकी अम्मानूर खासिम के रूप में हुई है. वह बेंगलुरु से कोच्चि जा रहा था. घटना 25 दिसंबर की शाम की है. पुलिस ने कहा कि आरोपी ने अपना ग्रीन कार्ड खो जाने की जानकारी अधिकारी को दी थी. अधिकारी ने उन्हें इस संबंध में शिकायत दर्ज कराने को कहा और फार्म भरने के लिए दिया. इस दौरान आरोपी ने कागजात वापस अधिकारी पर फेंक दिए और हंगामा किया. उन्होंने गाली गलौच कर मारपीट की.

ये भी पढ़ें :बैंकॉक से कोलकाता जा रहे विमान में सीट एडजस्ट करने को लेकर झड़प

ABOUT THE AUTHOR

...view details