दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला: पार्थ चटर्जी, अर्पिता मुखर्जी की 46 करोड़ की संपत्ति कुर्क - bengal teachers hiring scam

ईडी ने पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला मामले (bengal teachers hiring scam) में धन शोधन की जांच के सिलसिले में पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी 'करीबी सहायक' अर्पिता मुखर्जी को जुलाई में गिरफ्तार किया था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 19, 2022, 8:40 PM IST

कोलकाता: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला मामले (bengal teachers hiring scam) में धन शोधन की जांच के सिलसिले में पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी कथित सहयोगी अर्पिता मुखर्जी की 46.22 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है. ईडी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि कुर्क की गई संपत्तियों में एक फार्महाउस, कई फ्लैट और कोलकाता में 40.33 करोड़ रुपये की जमीन समेत 40 अचल संपत्तियां शामिल हैं. इसके अलावा 35 बैंक खातों में जमा 7.89 करोड़ रुपये की धनराशि भी कुर्क की गई है.

केंद्रीय जांच एजेंसी ने कहा, 'ऐसा पाया गया है कि कुर्क की गई संपत्तियों से पार्थ चटर्जी तथा अर्पिता मुखर्जी को लाभ मिला.' एजेंसी के अनुसार, कुर्क की गई कई संपत्तियां मुखौटा कंपनियों तथा चटर्जी के लिए काम कर रहे लोगों के नाम पर दर्ज पाई गई.

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की अगुवाई वाली सरकार में पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी 'करीबी सहायक' अर्पिता मुखर्जी को ईडी ने जुलाई में गिरफ्तार किया था. एजेंसी ने कोलकाता और अन्य हिस्सों में इस मामले में छापे मारने के बाद 49.80 करोड़ रुपये की नकदी तथा 55 करोड़ रुपये से अधिक के आभूषण जब्त किए थे.

यह भी पढ़ें- बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला : CBI ने उत्तर बंग विश्वविद्यालय के वीसी को किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details