दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bemetara Violence: सीएम भूपेश बघेल का बयान, बख्शे नहीं जाएंगे बिरनपुर हिंसा के मास्टरमाइंड

बेमेतरा के बिरनपुर में हुई हिंसा की आग बुझ चुकी है. इससे उपजी तपिश में झुलसे भाईचारे को बहाल करने की तमाम कोशिशें भी हो रहीं हैं. इन कोशिशों में हिंसा भड़काने वालों की शिनाख्त कर सजा दिलाने की भी कवायद हो रही है, ताकि जख्मी इंसानियत के घावों पर मरहम लगाया जा सके. मंगलवार को बेमेतरा पहुंचे सीएम भूपेश बघेल ने भी हिंसा की साजिश करने वालों को किसी भी सूरत में खोज निकालने की बात कही है.CM Bhupesh Baghel

Bemetara Violence
बिरनपुर हिंसा पर सीएम बघेल का बड़ा बयान

By

Published : Apr 18, 2023, 8:31 PM IST

बिरनपुर हिंसा पर सीएम बघेल का बड़ा बयान

बेमेतरा:जिले के सलधा पहुंचे सीएम भूपेश बघेल ने एक बार फिर जिले में हुई हिंसा को लेकर सख्त कदम उठाने की बात कही है. सीएम भूपेश बघेल ने सलधा में सपाद लक्षेश्वर धाम में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया. वहीं रुद्र महायज्ञ और शिवमहापुराण कार्यक्रम में भी सीएम शामिल हुए. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शंकराचार्य पादुका पूजन किया. इस दौरान कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा, ब्रमचारी ज्योतिर्मानंद महराज भी मौजूद थे.

सलधा में विकसित होगा बेलपत्रों का बगीचा:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि "सपाद लक्षेश्वर धाम सलधा में रुद्रमहायज्ञ और शिवमहापुराण कार्यक्रम में शामिल हुआ. यहां सवा लाख शिवलिंग वाला मंदिर तैयार हो रहा, जिसके लिए बड़ी संख्या में बेलपत्र की भी आवश्यकता पड़ेगी. इसके लिए बेल पत्र का बगीचा बनाया जाएगा. मंदिर निर्माण में जो सहयोग बनेगा किया जाएगा."

बख्शे नहीं जाएंगे हिंसा, हत्या और आगजनी करने वाले:बेमेतरा हिंसा को लेकर सलधा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि "बिरनपुर में बच्चो के विवाद में हुई हिंसा दुर्भाग्यजनक है. हिंसा में आगजनी करने वाले, हत्या करने वाले मास्टरमाइंड को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा."

यह भी पढ़ें- Bemetara violence: बेमेतरा हिंसा में पांच आरोपियों की गिरफ्तारी, बिरनपुर में आगजनी का आरोप



महानदी विवाद जितना जल्दी निपटे उतना अच्छा:महानदी जल विवाद को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने साफ किया कि "महानदी का जल हमारा है, जिसका हम पक्ष रखेंगे. इंद्रवती और महानदी में 50 फीसदी जल मिलना चाहिए. ये जितना जल्दी फैसला कर ले उतना अच्छा. हम चाहेंगे कि कुछ अनुमति उड़ीसा को मिले कुछ अनुमति हमको मिले निर्माण की."

ABOUT THE AUTHOR

...view details