पटना:कौन बनेगा करोड़पति 13 ( Kaun Banega Crorepati 13 ) में बिहार के बेगूसराय के रहने वाले सौरभ ( Kumar Saurabh ) ने 25 लाख रुपये जीते. सौरभ 27 अक्टूबर के एपिसोड से हॉट सीट पर बैठे हुए थे. 27 अक्टूबर को जहां, सौरव ने 12 लाख 50 हजार रुपये जीते थे, तो वहीं 28 अक्टूबर के एपिसोड में वह सिर्फ दो ही सवाल खेल पाए.
शो के दौरान अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan ) ने जब सौरभ की कहानी सुनी तो वह भी आश्चर्य में पड़ गये. सौरभ ने केबीसी के मंच से बताया कि उनका परिवार मूलत: भागलपुर के रहने वाला है. उनके दादा बरौनी रिफाइनरी में नौकरी करते थे. इस कारण बेगूसराय में उनके पिता चंद्रशेखर सिंह की मित्रता थी. साल 2002 में दादाजी के रिटायरमेंट के बाद जब उनके पिता भागलपुर में रहकर कोई भी काम नहीं करते थे तो यहां के कई दोस्तों ने उन्हें नौकरी के लिए बेगूसराय बुला लिया.
उन्होंने बताया कि यहां उन्हें जिस दुकान पर नौकरी मिली, उसका मालिक पहले से ही कर्ज में डूबा हुआ था. सौरभ ने बताया कि जहां उनके पिताजी काम करते थे तो उनके पहुंच से भी दुकान मालिक ने कई लोगों से पैसे उधार पर ले लिए. साल 2007 में एक दिन कर्ज में डूबा उस दुकान का मालिक बेगूसराय से फरार हो गया.
ये भी पढ़ें- KBC 13: बिग बी को याद आए पुराने दिन, बोले- दोस्त की कार में 5 रु उधार लेकर भरवाया था पेट्रोल
सौरभ ने बताया कि इसके बाद लोग मेरे पिता से कर्ज की राशि के लिए तगादा करने लगे. उस वक्त सौरभ कोलकाता में बीटेक कर रहे थे. साल 2014 में पिताजी ने दिन के तीन बजे के करीब फोन पर बात कर अच्छे से पढ़ना-लिखना और मां का ख्याल रखने की बात कहकर फोन रख दिया. उसी दिन वे घर से निकले, लेकिन आजतक उनका कोई सुराग नहीं मिल सका है.