दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केबीसी में बिहार के सौरभ ने जीते ₹25 लाख, अमिताभ ने की मार्मिक अपील

कौन बनेगा करोड़पति सीजन 13 के 48वें एपिसोड में सौरभ ने कुल 25 लाख रुपये जीते. शो के दौरान अमिताभ बच्चन ने जब सौरभ की कहानी सुनी तो वह भी आश्चर्य में पड़ गये. केबीसी सेट से अमिताभ बच्चन ने मार्मिक अपील करते हुए कहा कि आप जहां भी हैं, घर लौट आइये, अब आपके बच्चे कमाने लगे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

केबीसी में बिहार के सौरभ ने जीते 25 लाख पर उनके दुख को सुनकर अमिताभ ने की मार्मिक अपील
केबीसी में बिहार के सौरभ ने जीते 25 लाख पर उनके दुख को सुनकर अमिताभ ने की मार्मिक अपील

By

Published : Oct 29, 2021, 2:09 PM IST

पटना:कौन बनेगा करोड़पति 13 ( Kaun Banega Crorepati 13 ) में बिहार के बेगूसराय के रहने वाले सौरभ ( Kumar Saurabh ) ने 25 लाख रुपये जीते. सौरभ 27 अक्टूबर के एपिसोड से हॉट सीट पर बैठे हुए थे. 27 अक्टूबर को जहां, सौरव ने 12 लाख 50 हजार रुपये जीते थे, तो वहीं 28 अक्टूबर के एपिसोड में वह सिर्फ दो ही सवाल खेल पाए.

शो के दौरान अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan ) ने जब सौरभ की कहानी सुनी तो वह भी आश्चर्य में पड़ गये. सौरभ ने केबीसी के मंच से बताया कि उनका परिवार मूलत: भागलपुर के रहने वाला है. उनके दादा बरौनी रिफाइनरी में नौकरी करते थे. इस कारण बेगूसराय में उनके पिता चंद्रशेखर सिंह की मित्रता थी. साल 2002 में दादाजी के रिटायरमेंट के बाद जब उनके पिता भागलपुर में रहकर कोई भी काम नहीं करते थे तो यहां के कई दोस्तों ने उन्हें नौकरी के लिए बेगूसराय बुला लिया.

उन्होंने बताया कि यहां उन्हें जिस दुकान पर नौकरी मिली, उसका मालिक पहले से ही कर्ज में डूबा हुआ था. सौरभ ने बताया कि जहां उनके पिताजी काम करते थे तो उनके पहुंच से भी दुकान मालिक ने कई लोगों से पैसे उधार पर ले लिए. साल 2007 में एक दिन कर्ज में डूबा उस दुकान का मालिक बेगूसराय से फरार हो गया.

ये भी पढ़ें- KBC 13: बिग बी को याद आए पुराने दिन, बोले- दोस्त की कार में 5 रु उधार लेकर भरवाया था पेट्रोल

सौरभ ने बताया कि इसके बाद लोग मेरे पिता से कर्ज की राशि के लिए तगादा करने लगे. उस वक्त सौरभ कोलकाता में बीटेक कर रहे थे. साल 2014 में पिताजी ने दिन के तीन बजे के करीब फोन पर बात कर अच्छे से पढ़ना-लिखना और मां का ख्याल रखने की बात कहकर फोन रख दिया. उसी दिन वे घर से निकले, लेकिन आजतक उनका कोई सुराग नहीं मिल सका है.

सौरभ की दर्द भरी कहानी सुनकर महानायक अमिताभ बच्चन भी निराश हो गए. अमिताभ बच्चन ने केबीसी सेट से मार्मिक अपील करते हुए कहा कि आप जहां भी हैं, घर लौट आइये, अब आपके बच्चे कमाने लगे हैं. सौरभ ने भी हॉट सीट से पिता से अपील करते हुए कहा कि आप जहां भी हैं, अब लौट आएं, अब हम दोनों भाई बड़े हो गए हैं.

बता दें कि बेगूसराय जिला मुख्यालय के लोहिया नगर के रहने वाले चंद्रशेखर सिंह के दूसरे पुत्र के रूप में 18 फरवरी 1991 को पैदा हुए सौरभ की प्रारंभिक शिक्षा बेगूसराय में ही हुई है. 2005 में मैट्रिक और 2007 में इंटर करने के बाद कुमार सौरभ ने कोलकाता से बीटेक किया. इसके बाद प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी में जुट गये और तीन साल पहले केनरा बैंक में दिल्ली में पीओ के पद पर चुने गये. बैंक की नौकरी के साथ सौरभ यूपीएससी की तैयारी भी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- KBC 13 : 45 साल से एक-दूजे के सुख-दुख में साथ खड़े हैं जैकी श्रॉफ और सुनील शेट्टी

कौन बनेगा करोड़पति सीजन 13 के 48वें एपिसोड में बुधवार की रात्रि कुमार सौरभ ने 12वीं सवाल का जवाब देकर 12 लाख 50 हजार रुपये जीते. सौरभ ने अपना गेम बहुत ही शानदार तरीके से खेला. सौरव ने कुल 25 लाख रुपये जीते. दरअसल, जब उनके पास 50 लाख के लिए सवाल आया, तब उनके पास एक भी लाइफ लाइन नहीं बचा हुआ था.

ऐसे में सौरभ किसी प्रकार का कोई जोखिम उठाना उचित नहीं समझा और बिना सोचे उन्होंने गेम को बीच में ही छोड़ने का फैसला किया और ये उनके लिए सही भी हुआ, क्योंकि जो जवाब उनके मन में चल रहा था, गेम छोड़ने के बाद पता चला कि वह गलत था और अगर सौरभ उस जवाब के साथ 50 लाख का सवाल खेल जाते तो वह 25 लाख से सीधे 3 लाख 20 हजार रुपये तक पहुंच जाते.

ABOUT THE AUTHOR

...view details