दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अब रेल यात्रियों को फिर से मिलने लगी यह सुविधा, पर जेब करनी होगी ढीली - bedroll facility started inside trains in delhi

कोरोना संक्रमण के खतरे के चलते बंद की गई बेडरोल सेवा को ट्रेनों के भीतर एक बार फिर शुरू किया गया है. उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल ने एक निजी कंपनी से करार कर बेडरोल, बेडशीट, तकिया, सैनिटाइजर, मास्क आदि चीज़ें मुहैया कराना शुरू कर दी हैं.

train
train

By

Published : Sep 21, 2021, 10:29 PM IST

नई दिल्ली :उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल ने निजी कंपनी से करार कर बेडरोल, बेडशीट, तकिया, सैनिटाइजर, मास्क आदि चीज़ें मुहैया कराना शुरू कर दिया है. खास बात है कि अब यात्रियों को इसके लिए एक तय कीमत चुकानी पड़ेगी और यात्रा के बाद वो इन चीजों को घर भी ले जा सकेंगे.

बेडरोल की सुविधा दिल्ली मंडल में 20 सितंबर से शुरू की गई है. इसके लिए प्राइवेट वेंडरों को ट्रेन में बेडरोल बेचने की इजाजत दी गई है. कोई भी यात्री कोच अटेंडेंट को बोलकर प्राइवेट वेंडर से बेडरोल खरीद सकते हैं. बेडरोल में एक बेडशीट, कवर शीट, पोलीफील और एक कंबल मिलेगा. इसकी कीमत 300 रुपये होगी. यात्री चाहे तो अलग से भी सभी सामान जरूरत के अनुसार ले सकते हैं.

रेल यात्रियों को फिर से मिलने लगी बेडरोल सुविधा.
इसे भी पढ़ें:बुलेट ट्रेन का काम कहां तक पहुंचा, रेल नेटवर्क से कब तक जुड़ेगा पूरा भारत, जानिये रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से

रेल अधिकारियों ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए ट्रेनों में बेडरोल सुविधा को रोक दिया गया था. यात्रियों को घर से ही कपड़े लाने की सलाह दी जाती है, लेकिन अमूमन लोग इसे भूल जाते हैं. कई यात्रियों को सफर के दौरान कोच अटेंडेंट से बेड रोल की डिमांड करते देखा गया है. स्टेशन पर डिस्पोजेबल रोल की सुविधा शुरू की गई लेकिन अब ये गाडियों के भीतर भी होगी.

बताया गया कि बेडरोल और अन्य चीजों के लिए रेट निर्धारित किए गए हैं. इसमें बेडशीट के लिए 35 रुपये, कवर शीट के लिए 40 रुपये, कंबल के लिए 180 रुपये, तकिए के लिए 70 रुपये और सैनिटाइजर आदि की भी तय राशि है. दावा है कि इससे यात्रियों को सफर के दौरान सहूलियत मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details