बाड़मेर.राजस्थान के बाड़मेर जिले से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. जहां एक मां ने अपने दो मासूम बच्चों को टांके में फेंककर खुद आत्महत्या कर ली. इस घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. इसमें दोनों बच्चों की पानी में डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने तीनों शवों को जिला अस्पताल की मॉर्चरी में रखवाया है. पुलिस इस मामले जांच भी कर रही है.
ये भी पढ़ेंःBarmer Suicide Case : दो बच्चों की मां ने युवक के साथ की खुदकुशी, सामने आई चौंकाने वाली कहानी
अस्पताल में इलाज के पहले ही बच्चों ने दम तोड़ाः बाड़मेर जिले में बुधवार को एक विवाहिता ने अपने दो मासूम बच्चों को टांके (कुएं की तरह) में फेंक दिया. बच्चों को फेंकने के बाद महिला ने भी आत्महत्या कर ली. इस सनसनीखेज वारदात के बाद पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है. दरअसल जिले के चौहटन थाना इलाके के बुधवार को लीलसर गांव निवासी विवाहिता सोनी (30) पत्नी सत्ताराम ने यह दुस्साहिक कदम उठाया. घटना के बाद वहां मौजूद परिजन आनन-फानन में दोनों मासूम बच्चों को टांके से बाहर निकलवाकर नजदीकी अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक बहुत देर हो गई थी. वहीं महिला को भी गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया. महिला की भी इलाज के दौरान मौत हो गई.
महिला के थे 5 बच्चेः चौहटन थानाधिकारी भुटाराम ने बताया कि थाना क्षेत्र के लीलसर गांव में बुधवार की दोपहर 3-4 बजे की यह घटना है. महिला के 5 बच्चे हैं. घटना वक्त 3 बच्चे घर से बाहर गए हुए थे. महिला ने घर में बने टांके में पहले 3 साल की बच्ची और डेढ़ साल के बेटे को फेंक दिया. इसके पश्चात महिला ने भी अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. उन्होंने बताया कि सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया. दोनों बच्चों की पानी में डूबने से मौत हो गई थी. तीनों शवों को जिला अस्पताल की मॉर्चरी में रखवाया गया है. घटना की सूचना विवाहिता के पीहर पक्ष को दे दी गई है. उनके आने के बाद ही अब आगे की कार्रवाई की जाएगी.