दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिहार : बांका ब्लास्ट मामले चार आरोपी हिरासत में - Madrasa Blast case police detained four people

बांका के नवटोलिया के नूरी मस्जिद के पास स्थित मदरसा में 8 जून को हुए धमाका मामले में पुलिस ने मदरसा के सचिव सहित चार लोगों को हिरासत में लिया है. विस्फोट के बाद मौलाना को जिस कार से ले जाया गया था उसे भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.

Banka
Banka

By

Published : Jun 18, 2021, 12:44 AM IST

बांका:मदरसा ब्लास्ट (Banka Madarsa Blast) मामले में पुलिस ने मदरसा के सचिव सहित चार लोगों को हिरासत में लिया है. इनसे पूछताछ की जा रही है. हिरासत में लिए गए लोगों के नाम मो. फारुख (मदरसा सचिव), मो. इदरीश, अहमद और कुदुस मियां हैं. विस्फोट के बाद मौलाना को जिस कार से ले जाया गया था उसे भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने इसकी पुष्टि की है.

8 जून को हुआ था धमाका
बांका के नवटोलिया के नूरी मस्जिद के पास स्थित मदरसा में 8 जून को धमाका हुआ था. धमाके के चलते मदरसा के मौलवी अब्दुल सत्तार मोमिन की मौत हो गई थी. करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए थे. कहा जा रहा है कि इस दौरान एक बच्चे की भी मौत हुई थी. धमाका इतना जोरदार था कि मदरसा जमींदोज हो गया था.

कई एजेंसियां कर रही जांच
बम ब्लास्ट का आतंकी कनेक्शन होने की संभावना के चलते एनआईए (NIA) को भी मामले की जांच की जिम्मेदारी दी गई है. इसके साथ ही बिहार एटीएस और पुलिस की विशेष टीम भी मामले की जांच में जुटी है. अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि धमाके के पीछे किन लोगों का हाथ था. मदरसा में विस्फोटक कहां से लाया गया था और बम जमा करने का मकसद क्या था.

देसी बम या आईईडी, नहीं मिल रहा जवाब
मदरसा में हुआ धमाका देसी बम के फटने से हुआ या फिर यहां आईईडी जैसे शक्तिशाली बम रखे गए थे इसका खुलासा अभी तक नहीं हुआ है. डीएम सुहर्ष भगत और एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने मदरसा के अंदर कंटेनर में रखे देसी बम फटने की बात कही है. धमाका इतना शक्तिशाली था कि मदरसा मलबे में बदल गया. इसके चलते आईईडी विस्फोट होने की बात भी कही जा रही है.

यह भी पढ़ें-नंदीग्राम चुनाव नतीजा : ममता कलकत्ता हाईकोर्ट पहुंचीं, शुक्रवार को सुनवाई

सूत्रों के अनुसार पोस्टमॉर्टम के दौरान धमाके में मारे गए मदरसा के मौलाना मोमिन के शव से कई ऐसे कील बरामद हुए हैं जो आईईडी (IED) बनाने में इस्तेमाल होते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details