दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चेन्नई में विस्फोट की योजना बना रहा था आतंकी, BSF ने पश्चिम बंगाल से किया गिरफ्तार - घोजाडांगा

सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने घोजाडांगा से एक बांग्लादेशी आतंकवादी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आतंकी की चेन्नई के एक मंदिर में विस्फोट करने की योजना थी.

बांग्लादेशी आतंकी
बांग्लादेशी आतंकी

By

Published : Aug 29, 2021, 1:05 PM IST

बशीरहाट : सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने घोजाडांगा से एक बांग्लादेशी आतंकवादी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आतंकी की चेन्नई के एक मंदिर में विस्फोट करने की योजना थी. गिरफ्तारी के बाद बीएसएफ ने उसे बशीरहाट पुलिस को सौंप दिया है.

सूत्रों के अनुसार बीएसएफ के जवानों ने पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के बशीरहाट सब-डिवीजन के घोजाडांगा सब-डिवीजन से एक बांग्लादेशी आतंकवादी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आतंकी जहांगीर विश्वास (Jahangir Biswas) की कथित तौर पर चेन्नई के एक मंदिर में विस्फोट की योजना थी. बीएसएफ ने उसे बशीरहाट पुलिस को सौंप दिया. बताया जाता है कि जहांगीर चेन्नई से फरार हो गया और बशीरहाट के सीमावर्ती इलाके में भूमिगत था. साथ ही उसकी बांग्लादेश भागने की योजना थी.

ये भी पढ़ें - कर्नाटक : जमीन विवाद को लेकर परिवार के चार भाइयों की हत्या

हालांकि, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की चेन्नई इकाई ने बशीरघाट की सीमा पर तैनात बीएसएफ की 153वीं बटालियन को सतर्क कर दिया था. फलस्वरूप बीएसएफ जहांगीर विश्वास (26) को गिरफ्तार करने में सफल रही. विस्वास बांग्लादेश के सतखिरा जिले के नगांव पुरबापारा का रहने वाला है.

वह करीब आठ साल पहले अवैध रूप से भारत में दाखिल हुआ था.उसके बाद कुछ समय तक वह चेन्नई में छिपा रहा. वहीं चेन्नई के एक मंदिर में संभावित विस्फोट करने की सूचना पर एनआईए सतर्क हो गई थी.

सूत्रों के मुताबिक विस्साव ने चेन्नई स्थित हिज़्ब ऊत ताहिर संगठन के साथ मिलकर काम किया है और इस संगठन की ही विस्फोट करने की योजना थी. इससे पहले एनआईए ने दो बांग्लादेशी को गिरफ्तार किया था, जिन्होंने पूछताछ में विस्साव का नाम लिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details