बशीरहाट : सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने घोजाडांगा से एक बांग्लादेशी आतंकवादी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आतंकी की चेन्नई के एक मंदिर में विस्फोट करने की योजना थी. गिरफ्तारी के बाद बीएसएफ ने उसे बशीरहाट पुलिस को सौंप दिया है.
सूत्रों के अनुसार बीएसएफ के जवानों ने पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के बशीरहाट सब-डिवीजन के घोजाडांगा सब-डिवीजन से एक बांग्लादेशी आतंकवादी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आतंकी जहांगीर विश्वास (Jahangir Biswas) की कथित तौर पर चेन्नई के एक मंदिर में विस्फोट की योजना थी. बीएसएफ ने उसे बशीरहाट पुलिस को सौंप दिया. बताया जाता है कि जहांगीर चेन्नई से फरार हो गया और बशीरहाट के सीमावर्ती इलाके में भूमिगत था. साथ ही उसकी बांग्लादेश भागने की योजना थी.
ये भी पढ़ें - कर्नाटक : जमीन विवाद को लेकर परिवार के चार भाइयों की हत्या