भागलपुर:बिहार के भागलपुर ( Bhagalpur ) में एक महिला कॉलेज में अजीबोगरीब ड्रेस कोड लागू किया गया है. जिसके बाद बवाल मचा हुआ है. नए ड्रेस कोड के अनुसार, छात्राओं के लहराते और खुले बालों ( Ban On Wavy Hair ) पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
दरअसल, भागलपुर के एकमात्र महिला कॉलेज सुंदरवती महिला महाविद्यालय ( Sunderwati Mahila Mahavidyalaya ) में इंटर ( सत्र 2021-23 ) की छात्राओं के लिए नया ड्रेस कोड जारी किया गया है. नए ड्रेस कोड के अनुसार, खुले बालों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. यही नहीं, छात्राओं को कॉलेज परिसर के अंदर सेल्फी लेने पर भी मनाही है.
जारी ड्रेस कोड के अनुसार, छात्राओं को एक या दो चोटी बांधकर कॉलेज आना होगा. अगर किसी ने बाल खुले रखे तो उन्हें इस कॉलेज में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. जानकारी के अनुसार, भागलपुर के सुंदरवती महिला महाविद्यालय ( एसएम कालेज ) की कमेटी ने यह निर्णय लिया है. जिसपर कॉलेज के प्राचार्य प्रो. रमन सिन्हा ने अंतिम रूप से मुहर भी लगा दिया है.