दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु : 120 से ज्यादा प्रसिद्ध व्यक्तियों की आवाज की नकल करने वाले ने बनाया रिकॉर्ड - india book of records

छह मिनट के भीतर 120 से ज्यादा प्रसिद्ध लोगों की आवाज की नकल करने वाले व्यक्ति का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है.

balamurugan named in india book of records
balamurugan named in india book of records

By

Published : Apr 27, 2021, 11:03 AM IST

कोयंबटूर :इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड ने बालामुरुगन (19) को पुरस्कृत किया है. बालामुरुगन तमिलनाडु के कोयंबटूर के रहने वाले हैं. वह 120 से ज्यादा प्रसिद्ध व्यक्तियों की आवाज की नकल कर सकते हैं.

उन्होंने मात्र पांच मिनट 51 सेकेंड में 120 लोगों की आवाज निकाली है.

बालामुरुमग ने 30 मार्च को अपना एक वीडियो इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड को भेजा था. इसके बाद उन्हें सम्मानित किया गया है.

बालामुरुगन एक निजी कॉलेज में पढ़ाई करते हैं. खिताब जीतने के बाद बालामुरुमग और उनके परिजन खुश हैं.

पढ़ें-135 सेकेंड में 112 कार्टूनों को पहचान बच्ची ने बनाया रिकॉर्ड

ABOUT THE AUTHOR

...view details