भोपाल : निर्देशक प्रकाश झा की वेब सीरिज आश्रम 3 की शूटिंग लोकेशन पर भोपाल में तोड़फोड़ की गई है. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जेल रोड पहाड़ियों पर चल रही आश्रम-3 की शूटिंग लोकेशन पर पहुंचकर तोड़फोड़ की. इस दौरान निर्देशक प्रकाश झा पर स्याही फेंकने की कोशिश भी की गई. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया है.
भोपाल में हो रही है आश्रम-3 की शूटिंग
राजधानी भोपाल के अलग-अलग हिस्सों में वेब सीरिज आश्रम-3 की शूटिंग जारी है. इस दौरान डायरेक्टर प्रकाश झा समेत बॉबी देओल और सीरिज में काम कर रहे सभी एक्टर्स भोपाल में है. इस दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ता शूटिंग लोकेशन पर पहुंच गए और जमकर नारेबाजी करने लगे. इस दौरान निर्देशक प्रकाश झा पर स्याही फेंकने की कोशिश की गई, साथ ही शूटिंग लोकेशन पर तोड़फोड़ भी की गई.
हिंदुओं की आस्था से खिलवाड़ का आरोप