पुलिस वैन में बैठने से पहले सहमा रहा अतीक. प्रयागराज :एक दौर था जब यूपी में अतीक अहमद के नाम से बड़े-बड़े लोग डरते थे. अब अतीक काे ही खुद की जान की फिक्र सताने लगी है. रविवार को यूपी पुलिस अतीक को लेकर गुजरात की साबरमती जेल से बाहर निकली तो माफिया के चेहरे की हवाइयां उड़ी हुईं थीं. जेल और कोर्ट में आने-जाने के दौरान हमेशा हाथ हिलाकर अभिवादन करने वाला अतीक पहली बार सहमा नजर आया. जेल से निकलते समय उसके चेहरे पर वही डर था जो हमेशा उसके विरोधियों के चेहरे पर नजर आता था.
24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में माफियाओं को मिट्टी में मिलाने का बयान दिया था. इसके बाद बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद भी खौफ में आ गया. इसकी बानगी रविवार को जेल से बाहर निकलते समय उसके चेहरे पर देखने काे मिली. अतीक अहमद बेहद डरा और सहमा हुआ दिख रहा था. जेल से बाहर निकलकर पुलिस वैन में बैठने के दौरान 2 बार अतीक अहमद ने अपनी जान का खतरा बताते हुए हत्या होने की आशंका जताई. पुलिस वैन में चढ़ने से ठीक पहले और वैन के अंदर बैठने के बाद उसने कई बार कहा कि उसकी हत्या हो जाएगी.
अतीक को गाड़ी पलटने और एनकाउंटर का खौफ :अतीक अहमद को रविवार को जब गुजरात से लाने के लिए यूपी पुलिस साबरमती जेल पहुंची तो अतीक ने प्रयागराज जाने से बचने के प्रयास किए. उसने अपनी तबीयत ठीक न होने का बहाना भी बनाया. साबरमती जेल में डॉक्टरो की टीम ने उसकी रूटीन जांच भी की. इसके बाद ही अतीक को गुजरात से प्रयागराज भेजा गया. उसी कड़ी में जब अतीक अहमद को प्रयागराज लाने के लिए पुलिस वैन में बैठाया जा रहा था तो उसने बार-बार अपनी जान का खतरा बताया. अतीक अहमद को अब इस बात का डर सता रहा है कि 1200 किलोमीटर से ज्यादा लंबे सफर के दौरान कहीं उसकी जिंदगी की डोर टूट न जाए. माफिया को भय सता रहा है कि कहीं रास्ते में उसका एनकाउंटर न कर दिया जाए. इसके साथ ही उसे यह भय भी है कि कहीं विकास दुबे के एनकाउंटर स्टाइल में उसकी भी गाड़ी पलट न जाए. इसके बाद उसे मार दिया जाए.
कुछ इसी तरह की आशंका अतीक अहमद की पत्नी की तरफ से भी पहले ही जताई जा चुकी है. इसके साथ ही अतीक अहमद की बहन और और उसके छोटे भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ की पत्नी ने भी मीडिया के सामने आकर एनकाउंटर की आशंका जताई थी. उनका कहना था कि अतीक अहमद और अशरफ को जेल से प्रयागराज लाने के दौरान रास्ते में मुठभेड़ के नाम पर मारा जा सकता है.
यह भी पढ़ें :जेल में अशरफ से मुलाकात करने वाले एक युवक को एसओजी ने हिरासत में लिया