दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Sanatan Dharma Row : धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान, बोले- सनातन को खत्म करने की बात करने वाला रावण के खानदान का मूर्ख व्यक्ति है स्टालिन - सनातन धर्म पर विवादित बयान

Sanatan Dharma Row, राजस्थान के कोटा में बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म पर दिए गए बयान पर कहा कि वो मूर्ख व्यक्ति है. रावण के खानदान का है.

Dhirendra Shastri Slammed DMK leader
Dhirendra Shastri Slammed DMK leader

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 4, 2023, 8:20 PM IST

सनातन धर्म पर विवादित बयान को लेकर बोले धीरेंद्र शास्त्री

कोटा.राजस्थान के कोटा में बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म पर दिए गए बयानपर आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि वो रावण के खानदान का मूर्ख व्यक्ति है, अगर सनातन धर्म को खत्म करने का प्रयास किया, तो भारत का प्रत्येक सनातनी घर से बाहर निकल आएगा. हमारी प्रार्थना है कि ऐसे लोगों पर तत्काल रोक लगनी चाहिए.

कण-कण में व्याप्त है सनातनी : धीरेंद्र शास्त्री ने सोमवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्हें खेद जताकर भारत के सनातनी लोगों से माफी मांगनी चाहिए. ऐसे लोगों को भारत के सनातनियों को जवाब देना चाहिए. भारत राम का राष्ट्र है. सनातनी यहां पर कण कण में व्याप्त है. यहां पर कंकर भी शंकर है. ऐसे लोग सनातन को मिटाने की बात करें, यह बेहूदा हरकत है. बरेली के एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया के जरिए आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को जान से मारने की धमकी दी, इस पर उन्होंने कहा कि बरेली में कोई महापुरुष है, भगवान ने उसके हाथ से लिखा होगा. गीदड़ों की भभकी से हम डरते नहीं, सनातन का काम करते रहेंगे, माता-पिता से आशीर्वाद लेकर निकले हैं.

पढे़ं. Stalin on Sanatan Dharma : तमिलनाडु सीएम के बेटे ने 'मच्छर' और 'मलेरिया' से की 'सनातन धर्म' की तुलना, शिकायत दर्ज

असफलता से भयभीत मत होना : इसके साथ ही कोचिंग बच्चों में अवसाद और सुसाइड के मामलों पर उन्होंने कहा कि हम कोटा के लिए भी समय निकालेंगे. यह सरस्वती की नगरी है. हमारी कोचिंग के बच्चों से प्रार्थना है कि असफलता सफलता का मार्ग देती है. इसीलिए स्ट्रेस में मत आना. कृपा करके ऐसा कोई भी कदम मत उठाना, जिससे मां-बाप को जिंदगी भर रोना पड़े. हमारे जैसे नालायक ने बहुत सारी असफलताएं देखी, लेकिन बढ़ते चले जा रहे हैं. जब तक भारत हिंदू राष्ट्र नहीं होगा, जब तक चलते रहेंगे. तरह-तरह के व्यवधान आते हैं, लोग तरह-तरह की धमकी और उपद्रव करते हैं, लेकिन हम मन विचलित नहीं करते हैं. उन्होंने हिंदू राष्ट्र के सवाल पर कहा कि राष्ट्र को प्राथमिकता देनी चाहिए. अब भारत जातिवाद से ऊपर उठ रहा है. अगर दिया ही नहीं रहेगा, तो बाती का क्या करोगे? अगर राष्ट्र और धर्म ही नहीं रहेगा, तो जाति का क्या करोगे?

कोटा आने के लिए दिया निमंत्रण :बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री राजस्थान के बारां जिले के दौरे पर आए हुए थे. दो दिन उन्होंने बारां में दिव्य दरबार और हनुमान कथा का आयोजन किया. सोमवार को सड़क मार्ग से कोटा पहुंचे और यहां से हवाई मार्ग से रवाना हो गए. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मिलने के लिए बड़ी संख्या में लोग एयरपोर्ट के बाहर जमा हो गए थे. कुछ वीआईपी लोग एयरपोर्ट के अंदर भी मौजूद थे, जिनमें कोटा दक्षिण के विधायक संदीप शर्मा, स्कूल एसोसिएशन के संजय शर्मा और एलन के निर्देशक गोविंद माहेश्वरी सहित कई लोग थे. सभी ने आचार्य धीरेंद्र शास्त्री को कोटा आने के लिए निमंत्रण दिया है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details