दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अब धीरेंद्र शास्त्री ने यूपी के अलीगढ़ का नाम 'हरिगढ़' रखने की मांग उठाई - Haridaspur Village Aligarh

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर महाराज पंडित धीरेंद्र शास्त्री अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. अब बाबा में अलीगढ़ का नाम बदलकर हरिगढ़ रखने की बात कही है. बाबा यह बात वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए की है.

अलीगढ़ का नाम हो हरीगढ़ बागेश्वर धाम
अलीगढ़ का नाम हो हरीगढ़ बागेश्वर धाम

By

Published : Jun 13, 2023, 3:50 PM IST

अलीगढ़ में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन.

अलीगढ: लोधा थाना क्षेत्र में खेरेश्वर धाम के पास 108 कुंडीय महालक्ष्मी धन वर्षा महायज्ञ एवं श्रीमद्भागवत कथा चल रही है. कथा के दौरान वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री जुड़े और अलीगढ़ का नाम बदलकर हरिगढ़ रखने की बात कही. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट के सीनियर अधिवक्ता नीरज शर्मा अलीगढ़ का नाम बदलने के लिए लंबे समय से मांग कर रहे हैं. अलीगढ़ का नाम पर बदलने को लेकर जिला पंचायत द्वारा भी एक प्रस्ताव शासन को भेज गया है. ऐसे में अब बाबा बागेश्वर का यह बयान चर्चाओं का विषय बना हुआ है.

धीरेंद्र शास्त्री का बयान.

लोधा थाना क्षेत्र के खेरेश्वर धाम के पास पलवल मार्ग पर हरिदासपुर गांव में इन दिनों 108 कुंडीय महालक्ष्मी धनवर्षा महायज्ञ एवं श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया है. सोमवार को कथा वाचक इंद्रेश उपाध्याय श्रीमद्भागवत कथा सुना रहे थे. इस दौरान वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए धीरेंद्र शास्त्री जुड़े और कहा कि 'श्री श्री 108 श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के अंतर्गत हमको भी आमंत्रण प्राप्त हुआ, किंतु वर्तमान समय में हम आने में असमर्थ हैं. व्यासपीठ को दंडवत प्रणाम करते हुए यही कहना है, कभी भगवान ने चाहा तो हम आएंगे, लेकिन उसके पहले सभी अलीगढ़ वासियों से प्रार्थना है अब इसका नाम हरिगढ़ रख दिया जाए. अलीगढ़ हरि की नगरी हो जाए. हरे आनंद महादेव, फिर हरि की चर्चा करने में बड़ा आनंद आएगा'.

बता दें कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. ओडिशा के बालासोर में बीते दिनों जिस तरह का भयानक ट्रेन हादसा हुआ, उसने पूरे देश को अंदर तक हिला कर रख दिया. इस हादसे में 300 से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गवां दी, वहीं न जाने कितने लोग घायल बताए जा रहे हैं. इस हादसे को लेकर धीरेंद्र शास्त्री ने दावा किया था कि ऐसी घटनाओं का पहले से अनुभव हो जाता है. हालांकि उन्होंने कहा कि घटनाओं का पता होना और उनका टाला जाना अलग है. श्रीकृष्ण भगवान को भी पता था कि महाभारत होगी, लेकिन वह टाल नहीं सके.

पढ़ेंः किसने फाड़े अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ करने की मांग को लेकर लगाए गए 350 पोस्टर ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details