वाराणसीःपीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) एवं स्वर्गीय शिंजो आबे (shinzo abe) के प्रयास को आगे बढ़ाने तथा काशी जापान की मित्रता को नया आयाम देने के लिए जापान के सत्ताधारी दल के नेता कोइची हगीउडा खराब मौसम के कारण सोमवार को काशी नहीं आ सके. उनका विमान दिल्ली से उड़ान भरा लेकिन खराब मौसम के चलते बाबतपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग नहीं कर सका. इसके बाद दिल्ली में भारत सरकार द्वारा कई बार प्रयास किया गया लेकिन यह संभव नहीं हो सका.
भारतीय जनता पार्टी के काशी क्षेत्र के मीडिया प्रभारी नवरत्न राठी ने बताया कि जापानी नेता कोइची हगीउडा के साथ भारत में जापान के राजदूत हीरोशि सुजुकी एवं जापान का 11 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल का भी काशी आगमन होना था. 11 प्रतिनिधियों में से जापान के दो अधिकारी जापान दूतावास के राजनैतिक काउंसलर ओरिता कैनतारो एवं द्वितीय सचिव कामाता मिदोरि रविवार को ही काशी आ गए थे. इन्हें डॉ. मनोज कुमार शाह ने निर्धारित कार्यक्रम के स्थलों का निरीक्षण भी कराया था. वे लोग कार्यक्रम की तैयारियों से संतुष्ट एवं उत्साहित थे. जिला प्रशासन ने विदेश मंत्रालय के निर्देशानुसार पुलिस एस्कॉर्ट के साथ अति विशिष्ट अतिथि प्रोटोकॉल भी जारी कर दिया था. कोइची हगीउडा सहित सभी का एयरपोर्ट पर जापान के दोनों अधिकारियों के साथ विधायकों एवं भाजपा की स्वागत समिति द्वारा देर शाम तक इंतजार किया जा रहा था.