मधुबनीः बिहार के मधुबनी जिले से नेशनल हाईवे NH 227 (Bad Condition Of National Highway NH 227 In Madhubani) की बदहाली को दिखाता हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस हाईवे को देखकर आप ये पता ही नहीं लगा पाएंगे कि सड़क में गड्ढा है या गड्ढे में सड़क है. ये हाल उस बिहार का है, जहां सड़क और पुल-पुलिया पर लाखों-करोड़ों खर्च किए जाने के दावे किए जाते हैं. बरसात के दिनों में ये सड़क किसी नरक से कम नहीं होती.
ये भी पढ़ेंःदरभंगा के टीकापट्टी देकुली पंचायत में नहीं हो सका है विकास कार्य, जर्जर हो चुकी है गांव की सड़क
दिन-ब-दिन खस्ताहाल होती गई सड़कः मधुबनी के बासोपट्टी का ये नेशनल हाईवे नंबर 227 है. जिस पर तकरीबन सौ से अधिक गड्ढे हैं. ये सड़क 80-90 के दशक में काफी ठीक थी. साल 2001 में इसे राष्ट्रीय राजमार्ग का दर्जा दिया गया लेकिन इसके रखरखाव पर कोई ध्यान नहीं दिया गया. पिछले 20 साल में कई सरकारें आईं और गईं, लेकिन एनएच 227 इतने सालों में दिन ब दिन खस्ताहाल होती चली गई. आज हाईवे सड़क नहीं बल्कि दूर से कोई तालाब नजर आता है. बरसात के दिनों में मुसाफिरों की मुश्किलें इतनी बढ़ जाती हैं कि कोई इस रास्ते पर चलना नहीं चाहता, लेकिन नेशनल हाईवे होने के कारण हर छोटी-बड़ी गाडियों को इसी रास्ते से होकर गुजरना पड़ता है. आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ये वाहन किस तरह इस हाईवे को पार करते होंगे.
स्थानीय लोग बताते हैं कि इस सड़क पर रोजाना वीवीआईपी से लेकर आम लोग तक जाम में फंसे रहते हैं. सबकी गाड़ियां पानी भरे गड्ढे में फंस जाती हैं. लोग बताते हैं कि सुरक्षा को लेकर भी हाईवे पर कोई खास बंदोबस्त नहीं किए गए हैं. एनएच 227 L नाम से पहचानी जाने वाली यह सड़क नेशनल हाईवे का दर्जा रखती है. जो बिहार में पहला स्टेट हाईवे कहलाती है.