कोलकाता : भाजपा के पूर्व मंत्री बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo) का टीएमसी (Trinamool Congress-TMC) में शामिल होना, बंगाल की राजनीति में बड़ा बदलाव है. हाल ही में वह ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की पार्टी में शामिल हुए हैं. इस बारे में ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि उनके विचार शायद भाजपा के शीर्ष नेताओं को पसंद नहीं आए.
उन्होंने कहा कि मेरी बातों को भाजपा ने अनदेखी की, किसी बात से मुझे कष्ट पहुंचा, जिसकी वजह से मैंने राजनीति छोड़ने का फैसला किया, लेकिन वह अब अतीत हो चुका है.
जुलाई में मंत्री पद से हटाए जाने के बाद राजनीति छोड़ने की घोषणा करने वाले सुप्रियो ने कहा कि उनका मोहभंग हो गया है और वह कला और संगीत को अधिक समय देना चाहते थे. लेकिन, उन्हें निश्चित रूप से सक्रिय राजनीति में लौटने की इच्छा थी और टीएमसी ने उन्हें यह मौका दिया. ममता दीदी ने उन्हें राजनीति में लौटने और टीएम के साथ काम करने के लिए प्रेरित किया.