हरिद्वार: कुन्नूर हेलीकॉप्टर हादसे में सीडीएस जनरल बिपिन रावत (cds bipin rawat death in helicopter crash) के निधन के बाद पूरे देश में शोक की लहर है. इस हादसे के तुरंत बाद वायुसेना ने अपने स्तर पर जांच के आदेश भी दे दिये हैं. इस हादसे में जनरल रावत, उनकी पत्नी समेत 13 लोगों की भी मौत हुई है. इस दुर्घटना के बाद से ही कई सवाल खड़े हो रहे हैं. वहीं, बाबा रामदेव ने भी इस हादसे को लेकर किसी साजिश की आशंका जताई है.
बाबा रामदेव ने कहा कि किसी भी देशवासी को इस घटना पर भरोसा नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा जिस हेलीकॉप्टर से देश से प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति सफर करते हैं, उसका इस तरह से दुर्घटनाग्रस्त हो जाना बहुत से सवाल खड़े करता है, बहुत सी आशंकाएं और बहुत सी साजिशें इसके पीछे हो सकती हैं. जिसका रहस्योद्घाटन जल्द ही हो जाएगा. वहीं, उन्होंने सीडीएस बिपिन रावत को मरणोपरांत भारत रत्न पुरस्कार देने की मांग की है.
बता दें कि ये तमाम बातें बाबा रामदेव ने आज पतंजलि योगपीठ में कन्या गुरुकुलम के भूमि पूजन के दौरान कही. आज हरिद्वार में बाबा रामदेव ने संतों की उपस्थिति में यहां भूमि पूजन किया. जिसमें शरणानंद महाराज के साथ जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद महाराज व साध्वी ऋतंभरा ने भी शिरकत की.