हरिद्वार :स्वतंत्रता दिवस के मौके पर योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा है कि आज का देश 75 साल पुराना देश नहीं है. आज भारत हर समस्या को सुलझाने में सक्षम है. अफगानिस्तान के मामले पर बोलते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि भारत को चाहिए कि वह इस मामले में कूटनीति प्रयास करे.
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के ताजा हालातों पर बाबा रामदेव ने कहा कि अफगानिस्तान और पाकिस्तान के आतंकवाद का असर कहीं ना कहीं भारत पर भी जरूर पड़ेगा, क्योंकि हम अपना पड़ोसी बदल नहीं सकते. इसलिए भारत को चाहिए कि वह अफगानिस्तान के मामले में कूटनीति का प्रयास करे, जिससे वहां पर हो रहे आतंकवाद की आंच भारत पर ना आए.
योगगुरु रामदेव ने माना कि कश्मीर में अभी भी बहुत बड़ी चुनौती आतंकवाद है और उससे निपटने के लिए हमारा देश अब सामर्थ्य है. आज भारत दुनिया की किसी भी ताकत से मुकाबला कर सकता है और जीतने का माद्दा रखता है.