दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अफगानिस्तान में बदले हालात पर बाबा रामदेव बोले- भारत को सर्तक रहने की जरूरत - Baba Ramdev on Terrorism

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बाबा रामदेव ने अफगानिस्तान, पाकिस्तान और आतंकवाद को लेकर बड़ा बयान दिया है. बाबा रामदेव ने कहा है कि शांति बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कूटनीति का सहारा लेना चाहिए.

Ramdev
Ramdev

By

Published : Aug 15, 2021, 7:39 PM IST

हरिद्वार :स्वतंत्रता दिवस के मौके पर योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा है कि आज का देश 75 साल पुराना देश नहीं है. आज भारत हर समस्या को सुलझाने में सक्षम है. अफगानिस्तान के मामले पर बोलते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि भारत को चाहिए कि वह इस मामले में कूटनीति प्रयास करे.

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के ताजा हालातों पर बाबा रामदेव ने कहा कि अफगानिस्तान और पाकिस्तान के आतंकवाद का असर कहीं ना कहीं भारत पर भी जरूर पड़ेगा, क्योंकि हम अपना पड़ोसी बदल नहीं सकते. इसलिए भारत को चाहिए कि वह अफगानिस्तान के मामले में कूटनीति का प्रयास करे, जिससे वहां पर हो रहे आतंकवाद की आंच भारत पर ना आए.

भारत को सर्तक रहने की जरूरत

योगगुरु रामदेव ने माना कि कश्मीर में अभी भी बहुत बड़ी चुनौती आतंकवाद है और उससे निपटने के लिए हमारा देश अब सामर्थ्य है. आज भारत दुनिया की किसी भी ताकत से मुकाबला कर सकता है और जीतने का माद्दा रखता है.

पढ़ें-टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को पतंजलि बनाएगा ब्रांड एंबेसडर- रामदेव

बाबा रामदेव ने कहा कि अफगानिस्तान और पाकिस्तान के जो हालात हैं, उसकी आंच हिंदुस्तान तक पहुंचने वाली है, पर हमें सतर्क रहने की आवश्यकता है. क्योंकि पड़ोसी को कभी बदल नहीं सकते, अभी भी राष्ट्र विरोधी, भारत विरोधी ताकतें वैश्विक स्तर पर भारत के खिलाफ षड्यंत्र कर रही हैं.

ऐसे में भारत को अफगानिस्तान में शांति के लिए कूटनीतिक प्रयास करने चाहिए. बाबा ने कहा की उनकी आंच भारत तक ना आए. ऐसे पराक्रमी भारत का निर्माण करने के लिए प्रधानमंत्री को ऐसा कुछ करना होगा, जिससे प्रधानमंत्री का नाम भी पटेल की तरह देश को खंड-खंड होने से बचाने के लिए वर्षों तक लिया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details