इंदौर।बाबा रामदेव के पतंजलि के अंडरगारमेंट्स को लेकर इंदौर में विरोध शुरू हो गया है. दरअसल, इंदौर में सामाजिक संस्था परशुराम सेना का आरोप है कि हाल ही में पतंजलि के कच्छा क्रांति अभियान के अंतर्गत जो विज्ञापन दिखाया जा रहा है, वह हिंदू संस्कृति और संत समाज की छवि के विपरीत है. लिहाजा, ऐसे विज्ञापन को बंद करने के साथ ही बाबा रामदेव के खिलाफ सायबर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया जाए.
पुलिस थाने में ज्ञापन सौंपा :मंगलवार को इस मामले में परशुराम सेना ने तुकोगंज थाने में विरोध करते हुए ज्ञापन सौंपा है. दरअसल, पतंजलि के कच्छा क्रांति अभियान के तहत एक विज्ञापन दिखाया जा रहा है. इसमें एक संत द्वारा प्रवचन के दौरान अंडरगारमेंट के कारण असुविधा का सामना करते हुए दर्शाया गया है. इस विज्ञापन में पतंजलि द्वारा अपने अंडरगारमेंट का एड दिखाया जा रहा है.