दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बाबा रामदेव ने IMA और फार्मा कंपनियों से पूछे 25 सवाल

बाबा रामदेव ने आईएमए और फार्मा कंपनियों से 25 सवाल पूछे हैं. दरअसल, बाबा रामदेव के विवादित बयान के बाद IMA ने भी अब केंद्र सरकार से बाबा की गिरफ्तारी की मांग की है.

baba-ramdev
baba-ramdev

By

Published : May 24, 2021, 7:43 PM IST

देहरादून : योग गुरु बाबा रामदेव इन दिनों विवादित बयानों को लेकर खूब चर्चा में हैं. बाबा ऐसे-ऐसे बयान दे रहे हैं, जिसे लेकर कार्रवाई की मांग की जा रही है. IMA ने भी अब केंद्र सरकार से बाबा की गिरफ्तारी की मांग की है. इसी बीच बाबा रामदेव ने आईएमए और फार्मा कंपनियों से 25 सवाल पूछे हैं.

आईएमए द्वारा केंद्र से बाबा की गिरफ्तारी की मांग के बाद बाबा रामदेव ने एक और ब्रह्मास्त्र चलाया है. बाबा ने आईएमए और फार्मा कंपनियों से पूछा है कि एलोपैथी के पास हाईपरटेंशन और उसके कंप्लीकेशन्स के स्थाई समाधान क्या है. बाबा रामदेव ने एलोपैथी के संबंध में ऐसी ही 25 सवाल पूछे हैं.

बाबा रामदेव के 25 सवाल.

पढ़ें- अब बाबा के इस बयान से IMA खफा, केंद्र सरकार से की गिरफ्तारी की मांग

बता दें, योग गुरु बाबा रामदेव का एक विवादित बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस कथित वीडियो में बाबा रामदेव यह कहते नजर आ रहे हैं कि जब कोरोना की दोनों वैक्सीन लगाने के बावजूद देश के 1000 डॉक्टर अपनी जान गंवा चुके हैं, तो फिर वो किस बात के डॉक्टर हैं. रामदेव के इस बयान के बाद एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने कड़ी नाराजगी जताई है. साथ ही गिरफ्तारी की मांग की है.

पढ़ेंःबाबा का उपदेश- डबल डोज लेने के बाद भी मर गए कई चिकित्सक, डॉक्टर बनना है तो स्वामी रामदेव जैसा बनो

ABOUT THE AUTHOR

...view details