दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आजमगढ़ अब सपा का गढ़ नहीं, वहां पीएम मोदी व सीएम योगी का काम बोल रहा: दिनेश लाल निरहुआ - आजमगढ़ की ताजी खबर

बीजेपी के नवनिर्वाचित सांसद दिनेश लाल निरहुआ ने ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना से खास बातचीत की. पेश है एक्सक्लूसिव इंटरव्यू.

etv bharat
दिनेश लाल निरहुआ

By

Published : Jul 18, 2022, 7:14 PM IST

दिल्लीः बीजेपी के नवनिर्वाचित सांसद दिनेश लाल निरहुआ ने ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना से विशेष बातचीत में कहा कि वह आजमगढ़ की जनता के आशीर्वाद से चुने गए हैं. अब आजमगढ़ सपा का गढ़ नहीं, बल्कि वहां पीएम मोदी और सीएम योगी का काम बोल रहा है.

प्रसिद्ध भोजपुरी गायक और सांसद दिनेश लाल निरहुआ ने कहा कि वह नहीं मानते कि अब आजमगढ़ समाजवादी पार्टी का गढ़ है, पहले गढ़ था लेकिन अब सीएम योगी ने और पीएम मोदी ने गरीबों के लिए पूरे उत्तर प्रदेश में जैसा काम किया है और इस बात को आजमगढ़ की जनता ने भी जाना है और समझा है. अब वहां पर जाति-धर्म के नाम पर वोट नहीं पड़ते बल्कि विकास कार्यों के नाम पर वोट पड़ रहे हैं.

बीजेपी के नवनिर्वाचित सांसद दिनेश लाल निरहुआ से खास बातचीत.

उन्होंने कहा कि जहां तक बात अखिलेश यादव के ओवर कॉन्फिडेंस की है तो साफ कर दूं कि वह ओवर कॉन्फिडेंस में नहीं थे, बल्कि वह डर रहे थे. उन्हें पूरा भरोसा था कि वह हार रहे हैं और इस वजह से वह आजमगढ़ में प्रचार करने नहीं गए. उनके पास बात करने के लिए कुछ था ही नहीं, क्योंकि उन्होंने आजमगढ़ के लिए कुछ किया ही नहीं था.

आज राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट करने और सांसद की ओथ लेने पर उन्होंने कहा कि आज बहुत ही ऐतिहासिक दिन है कि मेरी पहले ही शपथ के दिन मैंने नए राष्ट्रपति के लिए वोट किया और जनता ने जिन कार्यों के लिए मुझे चुना है मैं कोशिश करूंगा कि मैं उन पर खरा उतर सकूं.

इस सवाल पर की एक नए प्रोफेशन का आपका पहला दिन था, पहले आप फिल्म इंडस्ट्री में थे और अब एक नए परिवेश में, असंसदीय भाषाओं की पाबंदी को लेकर विपक्षियों में रोष है, जिसपर निरहुआ ने कहा कि संसद में जो भी फैसले होते हैं वह देश हित में होते हैं और उसका सम्मान करना सभी सांसदों का कार्य है.

जब उनसे पूछा गया कि उत्तर प्रदेश में विपक्ष ने राष्ट्रपति व उपराष्ट्रपति प्रत्याशी का समर्थन नहीं किया इस पर निरहुआ ने कहा कि जितने भी एनडीए के हमारे साथ लोग हैं और कुछ अन्य दल जो यूपीए के साथ है उन्होंने भी समर्थन किया है, इसलिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी ही चुनकर आएंगी इसमें कोई दो राय नहीं है.

आजम खान समेत तमाम विपक्षी नेता आरोप लगा रहे हैं की सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है, इस सवाल पर निरहुआ ने कहा कि सभी जानते कि भारतीय जनता पार्टी राष्ट्र के निर्माण के लिए कार्य कर रही है. चाहे कोई भी आरोप लगाए, उसमें कोई सच्चाई नहीं है.

देश में इनटोलरेंस के मुद्दे काफी उठाए जा रहे हैं, नूपुर शर्मा के मामले के बाद आज प्रधानमंत्री ने भी कहा कि सामाजिक सरोकार और सकारात्मकता से बहस होनी चाहिए, इस सवाल के जवाब में भाजपा सांसद ने कहा कि आजादी का महोत्सव आ रहा है और हर प्रदेश में यह सूचना है कि सभी को जाति-धर्म की तमाम बातों को भुलाकर देश हित में सोचना चाहिए. इसी से देश का भला होगा और हमारे हर नागरिक का भला होगा.

बीजेपी की राजनीति में ही राष्ट्रवाद है. मुझे लगता है कि एक-एक हमारा नागरिक सुरक्षित रहें यही हमारी सरकार सोचकर चल रही है, जहां तक बात आजमगढ़ की है जो हमने गाना बनाया था अब वह तो हो गया लेकिन अब आजमगढ़ के लिए काम करना है और अब गाना गाने से काम नहीं चलने वाला. आजमगढ़ की जनता ने मेरे कंधे पर जिम्मेदारी दी है और इसे पूरी तरह से निभाऊंगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details