वाराणसीः आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. आजम खान के खिलाफ रामपुर की एमएलए एमपी कोर्ट में 4 मामलों में आरोप तय कर दिए गए हैं. अब इन मामलों में गवाही होनी है. इसके बाद अदालत अपना फैसला सुनाएगी. वहीं, आजम खान और अन्य अभियुक्तों ने केस के आरोपों से इनकार किया है.
कोर्ट से बाहर होने के बाद वह मीडिया से रूबरू हुए उन्होंने कहा कि क्या जानना चाहेंगे, आप मुर्गी डकैत से, बकरी डकैत से, भैंस डकैत से, किताब डकैत से, मंत्री रहते हुए मियां-बीवी और बेटे ने शराब की दुकान लूटी है, 16 हजार रुपए लूटे हैं. क्या जानना चाहेंगे आप. पुराने क्रिमिनल जस्ट लाइक मी. यह है हमारे देश का न्याय, यह न्यायिक सरकारें, यह है उनका स्तर.