दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सीएम योगी के खिलाफ गोरखपुर से चुनाव लड़ेंगे चंद्रशेखर आजाद - Chandrashekhar will contest from Gorakhpur

आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद गोरखपुर से सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे.

Chandrashekhar will contest from Gorakhpur against CM Yogi
Chandrashekhar will contest from Gorakhpur against CM Yogi

By

Published : Jan 20, 2022, 1:24 PM IST

लखनऊ: आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद गोरखपुर से सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. चंद्रशेखर आजाद गोरखपुर की सदर सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.

बता दें कि आजाद समाज पार्टी 33 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. इससे पहले चंद्रशेखर आजाद ने गठबंधन की उम्मीद में समाजवादी पार्टी और एआईएआईएम से संपर्क किया था, मगर बात नहीं बनी. गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी से गठबंधन न होने पर चंद्रशेखर ने अखिलेश को दलित विरोधी बताया था. चंद्रशेखर आजाद ने दावा किया था कि सपा ने उनको पहले 25 सीट का वादा किया था. साथ ही, उन्हें विधायक और मंत्री पद का ऑफर दिया गाया, जिसे उन्होंने नकार दिया. भीम आर्मी के मुखिया ने घोषणा की थी अगर सपा उनको 100 सीट भी देगी तो भी वह अब उनके साथ नहीं जाएंगे. चंद्रशेखर ने कहा कि वह बीजेपी को रोकने के लिए चुनाव के बाद भी पार्टियों की मदद करेंगे.

वहीं बीएसपी अध्यक्ष और पूर्व सीएम मायावती से गठबंधन को लेकर बातचीत पर चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि वो बड़ी हैं. मुझसे बात नहीं करना चाहती हैं. बताया जाता है कि बीएसपी ने भी उनके गठबंधन के प्रस्ताव पर जवाब नहीं दिया था.

पढ़ें : यूपी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की दूसरी लिस्ट आई, AIMIM ने भी तीसरी लिस्ट जारी की

ABOUT THE AUTHOR

...view details