दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आयुष्मान भारत : शनिवार से 1 लाख कल्याण केंद्रों पर मिलेगी टेली-परामर्श सुविधा - health ministry

एक लाख आयुष्मान भारत-स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों में टेली-परामर्श सुविधा शुरू की जाएगी. उक्त बातें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Union Health Minister Mansukh Mandaviya) ने एक बैठक में दी.

Health Minister Mansukh Mandaviya
स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (फाइल फोटो)

By

Published : Apr 15, 2022, 4:40 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Union Health Minister Mansukh Mandaviya) ने शुक्रवार को बताया कि 16 अप्रैल से एक लाख आयुष्मान भारत-स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों (एबी-एचडब्ल्यूसी) में टेली-परामर्श सुविधा 'ई-संजीवनी' शुरू होगी.

मांडविया ने मंगलवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एबी-एचडब्ल्यूसी और टेली-परामर्श सेवाओं के संचालन की स्थिति की समीक्षा के लिए एक डिजिटल बैठक की अध्यक्षता की थी.

उन्होंने शुक्रवार को हिंदी में एक ट्वीट में कहा, 'अब आम नागरिक भी देश के बड़े डॉक्टर से ले पाएंगे सलाह! आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की चौथी वर्षगांठ के अवसर पर 16 अप्रैल को 1 लाख केंद्रों पर 'ई-संजीवनी टेली-कॉन्सल्टेशन' सुविधा शुरू की जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'आयुष्मान भारत' के संकल्प को ये सेंटर सिद्ध कर रहे हैं.' स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार मार्च के अंत तक देश भर में 1,17,440 एबी-एचडब्ल्यूसी का संचालन किया जा रहा था जबकि लक्ष्य 1.1 लाख केंद्रों का था.

ये भी पढ़ें - केंद्र सरकार ने पांच साल के लिए आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन को दी मंजूरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details