सीएम योगी ने दीपोत्सव के लिए पीएम समेत आमजन का भी आभार जताया. अयोध्या :राम की नगरी ने एक बार फिर से दीपोत्सव का नया कीर्तिमान बना दिया है. 22 लाख 23 हजार दीये शनिवार की शाम को जलाए गए. राम की पैड़ी पर जलाए गए इन दीयों से नगर रोशन हो गया. सीएम योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल समेत विश्व के 52 देशों के प्रतिनिधि भी इस खास पल के गवाह बने. शाम को सीएम ने सरयू तट पर पहुंचकर मां सरयू की आरती भी उतारी. दीपोत्सव का नया कीर्तिमान बनने पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम ने प्रमाण पत्र सौंपा.
दीयों से रोशन हो गई राम की नगरी. सीएम ने किया भगवान राम का राजतिलक :बता दें कि अयोध्या में साल 2017 से हर साल दीपोत्सव किया जाता है. सीएम योगी ने इस परंपरा की शुरुआत कराई थी. इसमें लाखों दीये जलाए जाते हैं. इस बार 24 लाख दीपक जलाने का लक्ष्य रखा गया था. इसके लिए कई दिनों से तैयारियां चल रहीं थीं. शनिवार को सुबह से ही कार्यक्रम में आमंत्रित अतिथि पहुंचने शुरू हो गए थे. अयोध्या पहुंचने के बाद सीएम योगी रामकथा पार्क में पहुंचे. यहां पुष्पक विमान रूपी हेलीकॉप्टर से भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण उतरे. वनवास के बाद नगर में लौटे भगवान राम का सीएम ने राजतिलक किया. इसके बाद कई झांकियों के साथ शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा पर हेलीकॉप्टर से फूलों की बारिश भी की गई.
शाम को राम की पैड़ी समेत अन्य जगहों पर दीये जलाए गए. इस दौरान कई अतिथि मौजूद रहे. इसके बाद सीएम योगी सरयू तट पर पहुंचे. वहां उन्होंने मां सरयू की आरती उतारी. दीयों से रोशन रामनगरी का नजारा देखने लायक था. शहर के लोगों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया. कई ने अपने मोबाइल के कैमरों में इस मनमोहक नजारे को कैद किया. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड की टीम ने जलाए गए दीयों की गणना की. इसके बाद वर्ल्ड रिकॉर्ड का प्रमाण पत्र सौंपा.
भव्य दीपोत्सव पीएम मोदी के विजन का हिस्सा :सातवें दीपोत्सव के सफल आयोजन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गदगद दिखे. मंच पर 52 देश के राजदूतों की मौजूदगी में उन्होंने कहा कि अयोध्या का यह दीपोत्सव जन-जन का पर्व है. भगवान श्रीराम का 14 वर्ष वनवास काल समाप्त कर अयोध्या वापसी रामराज की स्थापना का प्रारंभ था. सीएम ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री का आभारी हूं. अयोध्या को वैश्विक मान्यता मिलना प्रधानमंत्री के विजन का हिस्सा है. आज दीपावली के अवसर पर यह आयोजन इसका एक प्रमाण है. 14 वर्ष के वनवास में केवल वन्य का भ्रमण ही भगवान राम ने नहीं किया बल्कि वन्य क्षेत्र में रहने वाले निवासियों को अभय प्रदान किया. अयोध्यापुरी के राम मंदिर में जनवरी में भगवान रामलला अपने मंदिर में विराजमान होने जा रहे हैं. दीपोत्सव का आयोजन सिर्फ हमारा आयोजन न बने बल्कि समाज के हर वर्ग का आयोजन बने.
रंग लाई 25000 वॉलिंटियर्स की मेहनत :डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय से जुड़े 25000 वॉलिंटियर्स की मेहनत रंग लाई. 22 लाख 23 हजार दीपक जलाकर एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया गया. लेजर लाइट एंड साउंड शो के जरिए इस आयोजन को भव्यता दी गई. जैसे ही गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम ने नए कीर्तिमान की घोषणा की वैसे ही पूरा परिसर जय श्रीराम के उद्घोष से गूंज उठा. टीम ने मंच पर आकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रमाण पत्र सौंपा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश-विदेश से आए हुए सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत करते हुए उनकी आभार जताया.
सीएम योगी ने किया भगवान राम का राज्याभिषेक, बोले- अयोध्या के लिए योगदान जन्म और जीवन को धन्य करने वाला