नई दिल्ली: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister of Civil Aviation Jyotiraditya Scindia) ने मंगलवार को कहा कि वह इन आरोपों पर गौर करेंगे कि 'नशे में होने के कारण पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Punjab Chief Minister Bhagwant Mann) को फ्रैंकफर्ट हवाई अड्डे पर दिल्ली आने वाले विमान से उतार दिया गया था.' मंत्री ने जोर दिया कि तथ्यों को सत्यापित करना महत्वपूर्ण है. शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) ने सोमवार को आरोप लगाया था कि भगवंत मान को फ्रैंकफर्ट हवाई अड्डे पर लुफ्थांसा के विमान से इसलिए उतारा गया क्योंकि वह नशे में थे.
उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि 'सह-यात्रियों के हवाले से परेशान करने वाली मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को लुफ्थांसा (lufthansa Airline) की उड़ान से उतारा गया, क्योंकि वह चलने के लिए बहुत नशे में थे. इससे फ्लाइट को फ्रैंकफर्ट हवाई अड्डे (Frankfurt Airport) से उड़ान भरने में 4 घंटे की देरी हुई. वह आप के राष्ट्रीय अधिवेशन से चूक गए. इन रिपोर्टों ने दुनिया भर के पंजाबियों को शर्मिंदा किया है.' कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा (Pratap Singh Bajwa) ने इस मामले में जांच की मांग करते हुए सिंधिया को पत्र लिखा है.
पढ़ें:वडोदरा में 'मोदी-मोदी' के नारों के साथ हुआ केजरीवाल का स्वागत