औरंगाबाद: एक बार फिर आरजेडी के विधायक फतेह बहादुर सिंहने हिन्दू देवी देवाताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. उन्होंने इस बार मां सरस्वती को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सरस्वती को ब्राह्मण ग्रंथों में ब्रह्मा की पुत्री बताया गया है. फिर ब्रह्मा ने उन्हीं से शादी की. विधायक ने इस दौरान बीजेपी पर भी निशाना साधा. फतेहबहादुर ने इससे पहले मां दुर्गा के बारे में भी अपमानजनक बातें कहीं थीं.
'' हिन्दू ग्रंथों में लिखा हुआ है कि सरस्वती, ब्रह्मा की बेटी हैं. ब्रह्माजी का अपनी ही पुत्री पर नीयत खराब हो गयी थी. उन्होंने उनके साथ शादी कर ली. तो आप खुद समझ लीजिए कि पूजा किसका होता है? चरित्रवान का या चरित्रहीन का? वो भी चरित्रवान और चरित्रहीन वाला बात मैं नहीं बोल रहा हूं, ये संत कबीरदास ने कहा है. मैं उनकी कही बात को कह रहा हूं''- फतेह बहादुर सिंह, विधायक, आरजेडी, औरंगाबाद
'सावित्री बाई फूले की लगी स्कूलों में तस्वीर' : फतेह बहादुर सिंह ने ये बातें औरंगाबाद में कहीं. वे दाउदनगर में सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे, इसी दौरान फतेह बहादुर ने ये भी कहा कि विद्यालयों में सरस्वती की जगह सावित्रीबाई फुले की तस्वीर लगनी चाहिए. प्रार्थना सावित्रीबाई की होनी चाहिए और भारत सरकार को भारत रत्न भी देना चाहिए. यही नहीं महिला दिवस का नाम भी उन्हीं के नाम पर होना चाहिए.