मुजफ्फरपुरः महिला मां नहीं बन पाए तो यह दुख की बात है लेकिन इसका मतलब ये नहीं वह मां की ममता को भुलाकर हैवान बन जाए. ऐसा ही मामला जिले के बोचहा थाना क्षेत्र से आया है. जहां एक हैवान चाची ने अपने गोतनी के बच्चे को मारकर दफनादिया (aunt kills nephew in muzaffarpur). पुलिस के पूछताछ में आरोपी महिला ने यह बात कबूल की है कि उसने अपने भतीजे की हत्या की (Child Murder In Muzaffarpur) है. कहा कि उसे खुद का बच्चा नहीं था इसलिए गोतनी के बेटे को मारकर बेडरूम में ही दफना दिया.
यह भी पढ़ेंःसमस्तीपुर में युवक की हत्या: खेत में गाड़ी लाश, बिना कपड़ों के मिला शव
गोतनी के बेटे से था जलनःआरोपी महिला की पहचान बोचहा थाना के बल्थी रसूलपुर गांव निवासी विभा देवी के रूप में हुई है. महिला ने पुलिस को बताया कि उसे अपनी कोई संतान नहीं थी. गोतनी अपने बच्चे के साथ बहुत खुश रहती थी. जिस वजह से घर में अक्सर झगड़ा होता था. आरोपी महिला की अपने पति से भी नहीं बनती थी. बच्चे को लेकर लड़ाई-झगड़ा होते रहता था. इसलिए आरोपी चाची ने जलन में आकर अपनी गोतनी (रिश्तेदार) के बच्च्चे को मारकर बेडरूम में दफना दिया. उसे लगा की जब मेरा बच्चा नहीं है तो उसका भी बच्चा नहीं रहेगा.
क्या है मामलाःमुजफ्फरपुर जिले के बोचहा थाना के बल्थी रसूलपुर गांव में विभा देवी (मृतक की चाची) अपने भतीजे को बहला-फुसला कर घर ले आई और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. शव को छिपाने के लिए उसने घर के कमरे में मिट्टी खोदकर उसमें दफना दिया. दुर्गंध से बचने के लिए अगरबत्ती भी जला दिया था. महिला ने उस समय घटना को अंजाम दिया, जब घर के सभी सदस्य खेत पर काम करने गए हुए थे. जब बच्चे के पिता खेत से वापस लौटे तो बच्चे को न देख उसे चारों तरफ ढूंढा.
बच्चे के मुंह में बालू, पत्थर, मिट्टी भर दिया था :इस बीच बच्चे के परिजन और ग्रामीण बच्चे की चाची के घर पहुंचे. इस दौरान आरोपी भाभी घर में मिट्टी ठोक रही थी. बच्चे के बारे में पूछा तो कहा कि मुझे नहीं पता. मिट्टी ठोकने की वजह पूछा तो कहा कि चूहों की वजह से मिट्टी दबा रही है. शक होने पर मिट्टी खोदा गया. मिट्टी खोदने पर बच्चे का पैर बाहर आया. तब जल्दी से बच्चे को बाहर निकाला गया. लेकिन बच्चे की मौत हो चुकी थी. उसके मुंह मे पूरी तरह से बालू, मिट्टी और पत्थर भरा गया था.
घर का एकलौता चिराग था नितिकः इस घटना की जानकारी पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी चाची को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू की. मृतक की पहचान विनय कुमार के साढ़े 3 वर्षीय पुत्र नितिक कुमार के रूप में हुई है. विनय कुमार ने बताया कि उनके 3 बच्चों मे दो बेटी व एकलौता बेटा था. वे चारों भाई खेत पर काम करने गए थे. इस बीच बच्चे की हत्या कर दी गई.
"बच्चे को मारकर दफना देने के मामले में आरोपी महिला को पकड़ा गया था. जिसका नाम विभा देवी है. पूछताछ में उसने बताया कि उसकी कोई संतान नहीं थी. जिस वजह से गोतनी(रिश्तेदार) से नहीं पटती था. गोतनी अपने बच्चे के साथ बहुत खुश रहती थी. आरोपी महिला का अपने पति से भी नहीं विवाद था. दोनों में आए दिन लड़ाई झगड़ा होते रहता था. विभा ने जलन में आकर अपने गोतनी के बच्च्चे को मार डाला. आरोपी महिल को जेल भेज दिया गया है"- मनोज पांडे, डीएसपी पूर्वी, मुजफ्फरपुर