दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ओमीक्रोन संक्रमण : केरल में विवाह और अंतिम संस्कार में 50 लोग ही हो सकेंगे शामिल

केरल में कोविड-19 के ओमीक्रोन वेरिएंट के संक्रमण की बढ़ती संख्या को देखते हुए शादियों और अंतिम संस्कार में शामिल होने वालों की संख्या अधिकतम 50 लोगों तक सीमित कर दी गई है. पढ़िए पूरी खबर...

cm Pinarayi Vijayan
मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन

By

Published : Jan 10, 2022, 3:10 PM IST

Updated : Jan 10, 2022, 3:31 PM IST

तिरुवनंतपुरम : केरल में कोविड-19 के ओमीक्रोन स्वरूप के बढ़ते मामलों के मद्देनजर मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन (Kerala chief Minister Pinarayi Vijayan) ने निर्देश दिया कि विवाह समारोहों और अंतिम संस्कार में अधिकतम 50 लोग शामिल हो सकते हैं. राज्य सरकार की एक विज्ञप्ति के अनुसार, मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई कोविड समीक्षा बैठक में यह फैसला लिया गया.

सरकार ने पिछले हफ्ते निर्देश दिया था कि किसी बंद परिसर में शादी समारोहों, अंतिम संस्कार, राजनीतिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक समारोहों में अधिकतम 75 और खुले स्थानों में ऐसे समारोहों में अधिकतम 150 लोग शामिल हो सकते हैं. अब ताजा फैसले के अनुसार, यह संख्या कम करके 50 कर दी गयी है चाहे समारोह बंद जगह में हो या खुले स्थान पर. बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि समारोह और सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक और सामुदायिक कार्यक्रम केवल आपात स्थितियों को छोड़कर ऑनलाइन होने चाहिए.

ये भी पढ़ें - ओमीक्रोन के बाद मिला कोरोना का नया वैरिएंट डेल्टाक्रोन, साइप्रस में हुई पुष्टि

इसमें कहा गया है कि सामाजिक दूरी बनाने समेत सभी एहतियाती कदम उठाए जाने चाहिए और अगर संभव हो तो जन सभाओं से बचना चाहिए. बैठक में स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए कि 15 साल से अधिक आयु के छात्रों का टीकाकरण इस हफ्ते पूरा किया जाए। विभाग शैक्षणिक संस्थानों में भी टीकाकरण पर विचार कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि सामाजिक दूरी बनाए रखने जैसे कोविड नियमों का पालन करते हुए कदंबश्री चुनाव और ग्राम सभाओं का आयोजन किया जा सकता है.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jan 10, 2022, 3:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details