शिवपुरी :मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले करैरा क्षेत्र में कुछ अलग तरह से एटीएम लूट की घटना सामने आई है. जहां बदमाशों ने लूट के लिए एटीएम को बम से उड़ा दिय़ा. शिवराज सिंह की सरकार में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि उन्होंने पैसे लूटने के चक्कर में ATM को बम लगाकर उड़ा दिया है.
घटना मंगलवार की रात करीब 2.30 से 3 बजे के बीच की है.यहा बदमाशों ने ATM मशीन से कैश लूटने के चक्कर में ATM में ही विस्फोटक लगाकर उड़ा दिया है. विस्फोट इतना भंयकर था कि ATM मशीन सहित शटर के परखच्चे उड़ गए थे.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस वहां पहुंची, तो पुलिस को एटीएम से 6 लाख 72 हजार 5 सौ रुपए सड़क पर बिखरे मिले. फिलहाल, यह कह पाना मुश्किल है कि लुटेरे एटीएम से कितना कैश लूट कर ले गए हैं.पुलिस का कहना है कि धमाके की आवाज सुनकर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई. इस कारण लुटेरे एटीएम से पूरा कैश नहीं लूट पाए है.