दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प्रयागराज के बिल्डर ने अतीक के बेटों अली और उमर के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर - अतीक के बेटों के खिलाफ केस

माफिया अतीक अहमद के गुर्गे मोहम्मद मुस्लिम ने अतीक बेटों और दूसरे गुर्गों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. अतीर का यह गुर्गा अब बिल्डर बन गया है.

Atiq Ashraf Murder Case
Atiq Ashraf Murder Case

By

Published : Apr 27, 2023, 8:51 AM IST

Updated : Apr 27, 2023, 11:36 AM IST

प्रयागराज: एक कहावत कही जाती है कि बुरे वक्त में साया भी साथ छोड़ देता है और ऐसा ही कुछ हो रहा है बाहुबली अतीक अहमद के साथ. अपराध की दुनिया में जिसका सिक्का चलता था, आज उसके अपने ही उसके विरोधी होते जा रहे हैं. कभी अतीक के गैंग का सदस्य रहा मोहम्मद मुस्लिम अब बड़ा बिल्डर बन चुका है. उसने अतीक अहमद की हत्या के बाद उसके जेल में बंद बेटों और गुर्गों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. मोहम्मद मुस्लिम ने आरोप लगाया है कि उसकी 15 करोड़ की जमीन हड़पने के लिए अतीक के गुर्गों ने उसको मारा-पीटा और धमकाया भी.

माफिया के लोगों से अपनी जान बचाने के लिए उसको 1 करोड़ 20 लाख की रंगदारी देनी पड़ी, तब वो जिंदा उनके चंगुल से छूटा. बिल्डर ने अतीक अहमद के जेल में बंद दोनों बेटों के साथ ही उसके पुराने गनर और असाद कालिया सहित कई के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. मुट्ठीगंज पुलिस केस दर्ज मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

अतीक अहमद का कभी खास गुर्गा रहा मोहम्मद मुस्लिम अब बागी हो चुका है. अतीक अहमद के गुर्गे से बिल्डर बन चुका मोहम्मद मुस्लिम ने अब अतीक के बेटों और गैंग के दूसरे सदस्यों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. शहर के मुट्ठीगंज थाने में तहरीर देकर मोहम्मद मुस्लिम ने अतीक अहमद के जेल में बंद बेटों उमर अहमद और अली अहमद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. हालांकि, उसकी तहरीर में मुठभेड़ में मारे जा चुके अतीक के बेटे असद के साथ ही असाद कालिया और अन्य लोगों का भी नाम शामिल है. मोहम्मद मुस्लिम की तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल करने में जुट गई है.

अतीक अहमद ने वसूली में किसी पर रहम नहीं किया था

अतीक अहमद बारे में कहा जाता है कि वो वसूली के मामले में किसी को नहीं छोड़ता था. जिसके ऊपर हाथ रखकर उसको आगे बढ़ाता था, उससे जिंदगी भर हिस्सा लेता था. ऐसे ही अतीक अहमद के गैंग का मेम्बर है मोहम्मद मुस्लिम. कई मुकदमों में अतीक का साथी रहा मुस्लिम धीरे-धीरे प्रॉपर्टी का काम करते हुए बिल्डर बन गया. इसके बाद अतीक अहमद ने उससे हिस्सा लेना शुरू कर दिया. बीते दस सालों में इस बिल्डर ने प्रयागराज से लेकर लखनऊ तक अपना कारोबार फैला लिया था. उसी बीच 2017 में अतीक अहमद ने जेल चला गया. इसके बाद अतीक ने धमकाकर इससे वसूली करना शुरू कर दिया. कभी अतीक के लिए काम करने वाले बिल्डर की 15 करोड़ की जमीन हड़पने के लिए उसको अगवा कर लिया गया. इसके बाद उसे अतीक के ही दूसरे गुर्गों ने चकिया वाले कार्यालय में ले जाकर टॉर्चर किया. अतीक के लोगों ने उसे कार्यालय में उल्टा लटकाकर मारा-पीटा और धमकाया. उसने अपनी जान बचाने के लिए 1 करोड़ 20 लाख रुपये तत्काल देकर अपनी जान बचाई.

रंगदारी के इसी मामले में बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम ने अतीक अहमद के बेटे अली अहमद और उमर के साथ ही गैंग के खास गुर्गे असाद कालिया, गनर रहे एहतेशाम करीम, मोहम्मद नुसरत और अजय के खिलाफ 15 करोड़ की रंगदारी मांगने, अपहरण करने और धमकी देने की एफआईआर खुल्दाबाद थाने में दर्ज करवाई. अतीक से परेशान उसके ही गुर्गे ने पुलिस को बताया कि उसने 2006 से प्लाटिंग और कंस्ट्रक्शन का काम शुरू किया. प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र के देवघाट में उसका एक प्लॉट है, जिसकी कीमत 15 करोड़ रुपये है. जिसे अतीक अहमद गुर्गे असाद के साथ मिलकर हड़पना चाह रहा था. इसके लिए असाद कालिया लगातार धमकी दे रहा था कि वह प्लाट अतीक और उसके बेटों के नाम पर रजिस्ट्री कर दे.

कुछ दिन पहले ही चैट और ऑडियो हुआ था वायरल

अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद अतीक का एक चैट और उसके बेटे असद का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था. वायरल चैट और ऑडियो अतीक अहमद और उसके गुर्गे बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम और अतीक व असद के बीच का बताया जा रहा था. चैट में जहां अतीक अहमद अपने पैसे वापस करने और बेटों से हिसाब करने की बात लिखी हुई थी. वहीं, ऑडियो में असद मोहम्मद मुस्लिम से जेल में बंद अतीक अहमद के बेटे उमर से जाकर मिलने की बात कह रहा था. ऑडिओ में यह भी सुनने को मिला था कि जब मुस्लिम ने जेल या कचहरी में जाकर उमर से मिलने में आनाकानी की तो असद ने उसे खरबूजे को देखकर खरबूजा रंग बदल रहा है वाली कहावत धमकी भरे अंदाज में सुनाई थी. इसके बाद बिल्डर बन चुका अतीक का गुर्गा असद से मिलने को तैयार हो गया था.

यह भी पढ़ें:Umesh Pal Murder Case : माफिया अतीक अहमद के बड़े बेटे उमर पर अब कसेगा पुलिस का शिकंजा

Last Updated : Apr 27, 2023, 11:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details