मुंबई : शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने सोमवार को कहा कि यदि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थकों को लगता है कि वह सूर्य की तरह हैं, तो वह हिंसाग्रस्त मणिपुर पर चमक क्यों नहीं दिखा रहे हैं. ठाकरे ने इसके साथ ही ऐसे समय में मोदी की अमेरिका यात्रा पर सवाल उठाया जब पूर्वोत्तर राज्य जातीय संघर्ष की चपेट में है.
ठाकरे ने शिवसेना के 57वें स्थापना दिवस के अवसर पर यहां आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित मणिपुर में 'डबल इंजन' सरकार पटरी से उतर गई है. उन्होंने अपने पूर्व सहयोगी दल को हिंदुत्व के मुद्दे पर आड़े हाथ लिया.
ठाकरे ने प्रधानमंत्री की 21-24 जून की अमेरिका यात्रा से पहले कहा कि मणिपुर जल रहा है लेकिन मोदी अमेरिका जा रहे हैं. उन्होंने सवाल किया, 'जब मैंने पूछा कि प्रधानमंत्री मोदी जलते हुए मणिपुर का दौरा क्यों नहीं कर रहे हैं, लेकिन अमेरिका जाने के इच्छुक हैं, तो मेरा यह कहते हुए विरोध किया गया कि किसी को सूर्य के ऊपर नहीं थूकना चाहिए. यदि आपके 'गुरु' सूर्य की तरह है, तो वह मणिपुर पर क्यों नहीं चमक रहे?'
ठाकरे ने डबल इंजन वाली सरकारों पर भाजपा पर जोर देने को लेकर भी कटाक्ष किया और कहा कि मणिपुर में ऐसा लगता है कि यह पटरी से उतर गई है. उन्होंने मोदी पर कटाक्ष करते हुए सवाल किया, '(मणिपुर में) कहां है 'डबल इंजन' की सरकार? ऐसा लगता है कि यह पटरी से उतर गई है. केवल एक इंजन (परोक्ष तौर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के संदर्भ में) ने मणिपुर का दौरा किया, दूसरा कहां है.